'I Can't breath' आंदोलन में शामिल हुए Priyanka Chopraऔर Nick Jonas, George Floyd के लिए मांगा न्याय

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। इन दिनों अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड ( George Floyd Death ) की हत्या करने पर लोगों प्रदर्शन करने के लिए सड़को पर आ चुके हैं। रोज़ाना सोशल मीडिया ( Social Media ) पर कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रही हैं। जिसमें लोगों की भारी भीड़ और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प होती नज़र आती है। भारत में इस बात का विरोध किया जा रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स ( Bollywood Celebs ) ने भी मंगलवार के दिन सोशल मीडिया पर काले रंग की तस्वीर पोस्ट कर #Blackout Tuesday मनाया था। अब अमेरिका में हो रहे इस प्रदर्शन में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra ) और उनके पति निक जोनास ( Nick Jonas ) भी शामिल हो गए हैं। निक ने 4 जून को दो ट्वीट किए हैं। चलिए बताते हैं इस पूरी घटना पर उनका क्या कहना है।

बता दें 25 मई 2020 को अमेरिका के मिनीपोलिस अश्वेत अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड को पुलिस अधिकारी द्वारा आठ मिनट तक घुटने से दबाने की वजह से शख्स की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना में तीन और अफसर शामिल थे। इनके नाम हैं- थॉमस लेन ( thomas lane ), जे. एलेक्जेंडर ( J. Alexander ) और टोउ थाओ ( Tou Thao )। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर जब वीडियो वायरल ( Video Viral ) हुई तो देखा गया कि वह जॉर्ज पुलिस अधिकारी से कह रहे थे कि I Can’t breath। वीडियो के बाद से देश में हिंसक प्रदर्शन जारी हो गए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment