Karan और Ekta को मिलेगा पद्मश्री पुरस्कार, Payal Rohatgi बोलीं 'गुट बनाकर नए लोगों के लिए रचते हैं साजिश'

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजूपत ( Sushant Singh Rajput death ) के देहांत होने से पूरा देश गम में डूबा हुआ है। महज 34 साल की उम्र में एक बेहतरीन कलाकार का इस तरह से जाना सभी को परेशान कर रहा है। सुशांत के सुसाइड ( Sushant Suicide ) के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री ( Bollywood Industry ) से एक के बाद एक कई काले चिट्ठे खोले जा रहे हैं। जिसके बाद एकता कपूर ( Ekta Kapoor), सलमान खान ( Salman Khan ), करण जौहर ( Karan Johar ) और संजय लीला भंसाली ( Sanjay Leela Bansali ) के खिलाफ शिकायत दर्ज हो चुकी है। लेकिन इसी बीच खबरें आ रही हैं कि करण जौहर और एकता कपूर को पद्मश्री अवॉर्ड ( Padma Shri ) से सम्मानित किया जा रहा है। जिसके पर नाराजगी जताते हुए पायल रोहतगी ( Payal Rohatgi ) ने एक वीडियो जारी किया है।

वीडियो को पायरल ने इंस्टाग्राम ( Payal Instagram ) पर शेयर किया है। जिसके माध्यम से पायल ने गुस्सा जाहिर करते हुए बताया कि कैसे एकता कपूर ( Ekta Kapoor used artist ) नए आर्टिस्ट से कुछ पैसों में 20-20 घंटों की शिफ्ट ( 20 Hours shift ) में काम करवाती हैं। एकता कहती हैं कि उन्होंने सुशांत को बनाया है लेकिन सच यह है कि जबकि वह थोड़े पैसों में लोगों से घंटों काम करवाती हैं। वही पायल ने एकता पर यह आरोप भी लगाया है कि 'नच बलिए' ( Nach Baliye ) शो के बाद उन्हें पैसे नहीं दिए गए। पायल ने करण के बारें में कहा कि 'करण जौहर कहते हैं कि वह स्टार्स के साथ काम करते हैं तो वह सितारों के साथ काम करें या फिर चांद के साथ उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। क्योंकि आने वाले समय में कोई भी उनकी फिल्में नहीं देखने वाला है।'

पायल ने वीडियो ( Payal Video ) में यह भी बताया कि कैसे इंड्स्ट्री में कुछ लोग ग्रुप बनाकर लोगों के खिलाफ साजिश रचते हैं और उन्हें फिल्मों और इंडस्ट्री से बाहर निकाल देते हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत ( Sushant Singh Rajput Death ) के बाद और नेपोटिज्म ( Nepotism ) जैसे गंभीर आरोप लगने के बाद दोनों को ही पद्मश्री अवॉर्ड देना गलत है। पायल ने वीडियो के अंत में कहा कि वह मोदी सरकार ( Modi Government ) से अपील करती हैं कि वह इन दोनों को पद्मश्री पुरस्कार ( Don't Give Padma Shri Award ) ना दें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment