Love story: कोरियोग्राफर Farah Khan ने की थी आठ साल छोटे Shirish Kunder से शादी, शाहरुख ने मारा था चांटा

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। फराह खान (Farah Khan) बॉलीवुड की एक प्रसिद्ध कोरियोग्राफर होने के साथ फिल्म निर्देशिका भी है। बॉलीवुड में फराह खान ने अपने नृत्य कौशल के जरिए एक खास मुकाम हासिल किया है। बैसे तो फराह ऐसे परिवार से ताल्लुक रखती है जिसका पूरा परिवार फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा रहा है।

उस वक्त फराह (farah khan shirish kunder age) की उम्र 32 की और शिरीष 25 के थे। फराह ने अपनी उम्र में हो रहे इस फासले को देखते हुए शिरीष को हां कहने में काफी समय लिया। इसके बाद आखिरकार (farah khan shirish kunder wedding) दोनों ने साल 2004 में शादी कर ली। शादी के चार साल बाद फराह खान ने ट्रिपलेट्स बच्चों को जन्म दिया।
बताया जाता है कि शिरीष की वजह से फराह खान और शाहरुख खान (farah khan shahrukh khan fight)के रिश्ते में भी दरार आ गई थी। फिल्म इंडस्ट्री में दोनों भाई-बहन के तौर पर फेमस थे। लेकिन शिरीष ने एक बार शाहरुख की फिल्म 'रावन' के बारे में कुछ गलत ट्वीट कर दिया था। इस बात से शाहरूख इतने नाराज हो गए कि उन्होनें फिल्म 'तीस मार खां' में काम करने से यह कहकर मना कर दिया था । कि उन्हें फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई थी। तबसे शिरीष और शाहरुख एक-दूसरे दुश्मन बन गए। इसी के चलते एक बार संजय दत्त की पार्टी में शाहरुख ( Shahrukh Khan slap Shirish Kunder) ने शिरीष को चांटा मार दिया था। तब फराह ने दोनों को शांत कराकर अलग किया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment