लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली | पोर्न स्टार रह चुकीं मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने हाल ही में अपनी नाक की सर्जरी (Nose Surgery) करवा ली है। मिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपने पति के साथ अक्सर पोस्ट साझा करती रहती हैं। अब मिया ने अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए नाक की सर्जरी (Mia nose surgery) करवाई है। उन्होंने अस्पताल से अपनी एक तस्वीर साझा की हैं जिसमें उनकी नाक पर प्लास्टर (Mia shared nose surgery photo) दिखाई दे रहा है। मिया ने इस सर्जरी के दौरान का अनुभव भी साझा किया है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया (Social media) पर दिखने वाली महिलाओं की पूजा ना करें।
इसके अलावा मिया ने कहा कि सोशल मीडिया पर नजर आने वाली महिलाओं की पूजा ना करें और खुद की तुलना उनके आधार पर ना करें जो बहुत ही नकली है। मिया ने अपनी शरीर के एक और हिस्से की बात करते हुए बताया कि उन्होंने उसकी सर्जरी करवाई थी।
बता दें कि मिया ने अपने बॉयफ्रेंड रॉबर्ट सैंडबर्ग (Mia married Robert Sandberg) से कुछ वक्त पहले शादी कर ली थी। ये मिया की दूसरी शादी है जिसे उन्होंने गुपचुप तरीके से किया था। रॉबर्ड के साथ रिलेशनशिप में आने के बाद मिया ने पॉर्न इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss