कोरोनावायरस से ग्रस्त Mohena Kumari दोस्त संग बात करते हुए फूटफूट कर रोती हुईं आईं नज़र, वीडियो वायरल

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( Coronavirus ) तेजी से देश में फैलता जा रहा है। रोज़ना कई केस सामने आ रहे हैं। इस वक्त देश 2 लाख से ज्यादा लोग वायरस से ग्रस्त हैं। 6,929 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। वहीं 1.19 लाख लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। इस वायरस की चपेट में सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ( Yeh Rishta Kya Kehlata ) कि फेम अभिनेत्री राजकुमारी मोहिना कुमारी सिंह ( Rajkumari Mohena Kumari ) भी आ गई हैं। यही नहीं उनके पति सुयश ( Husband Suyash ), जेठानी आराध्या ( Sister In Law Aaradhya ), उनके बेटे श्रेयांश ( Son Sheyansh ), ससुर और मंत्री सतपाल महाराज ( Minister Satpal Maharaj ) भी संक्रणम की चपेट ( Covid-19 positive ) में पाए गए हैं। उनके घर में 22 लोग कोरोनावायरस से ग्रस्त पाए गए। जिसके बाद उन सभी का इलाज ऋषिकेश के एम्स अस्पताल ( Admitted In Rishikesh AIIMS Hospital ) में चल रहा है।

मोहिना इन दिनों सोशल मीडिया ( Social Media ) के माध्यम से वह अपने फैंस और करीबी रिश्तेदारों को अपनी सेहत ( Update health status ) की जानकारी देती रहती हैं। इस बीच उनका एक इमोशनल वीडियो सामने आया है। जिसमें वह अपने को-एक्टर और दोस्त गौरव रधांवा ( Gaurav Randhawa ) संग वीडियो चैट ( Video chat ) पर बात करती हुईं दिखाई दीं। अस्पताल में भर्ती मोहिना जैसे ही अपने दोस्त के साथ बात करती हैं वह रोने ( Mohina starts crying ) लगती हैं। कुछ पल के लिए वह कैमरे के सामने से दूर हो जाती हैं। जिसे देख उनके दोस्त उनसे कहते हैं 'कि यह खुशी के आंसू हैं ना।' वीडियो में उनके दोस्त उन्हें हंसाने की कोशिश करते हुए भी दिखाई दिए। गौरव मोहिनी को यह भी कहते हैं कि 'उनके सारे दोस्त उनकी जल्द ठीक होने की प्रार्थना भी कर रहे हैं।'

इस बीच मोहिनी काफी उदास और इमोशनल ( Mohina Emotional ) दिखाई दीं। जिसके लिए मोहिनी उन्हें धन्यवाद ( Say Thank you to all ) भी कहा। साथ ही उन्होंने अपने दोस्त ऋषि देव ( Mohina's Friend Rishi Dev ) पर फोन और मैसेज ना करने के लिए भी नाराजगी जताई। वीडियो चैट के माध्य्म से मोहिना ने उन सभी लोगों का धन्यवाद किया। जिन्होंने उनके लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि 'उनके बुरे वक्त में उनका साथ देने के लिए सभी का शुक्रिया।' बता दें गौरव रांधवा, ऋषि देव और मोहिनी कुमारी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता में साथ काम कर चुके हैं। तीनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग भी देखने को मिलती है। इन तीनों का एक यूट्यूब चैनल ( Youtube Channel ) भी है। जिस पर अक्सर तीनों ही कई नए चैलेंज करते हुए दिखाई दिए देते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment