लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली | एकता कपूर के चर्चित सीरियल नागिन की चौथी सीरीज खत्म होने के बाद नागिन 5 (Ekta Kapoor Naagin 5) को लेकर हर तरफ खबरें छाई हुई हैं। फैंस ये जानने को बेकरार हैं कि नागिन 5 (Naagin 5) के लिए किन एक्टर्स का सेलेक्शन एकता कपूर ने किया है। हाल ही में जब नागिन 5 का फस्ट पोस्टर सामने आया तो हर किसी की बेसब्री और भी बढ़ गई। वहीं पहले फैंस ने एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और हिना खान (Dipika Kakar and Hina Khan) के नाम के कयास लगाए थे। लेकिन उसके बाद खबरें दिव्यांका त्रिपाठी, आसिम रियाज और कृतिका सेंगर (Divyanka Asim and Kratika) पर आकर रुक गई। जिसको लेकर दिव्यांका ने अब पूरी सच्चाई बताई है। उन्होंने एक फैन का जवाब देते हुए नागिन 5 (Divyanka Tripathi in Naagin 5) में उनकी एंट्री को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
वहीं दिव्यांका के इस रिप्लाई के बाद उन्होंने स्पॉटबॉय से बातचीत में भी खुलासा किया कि नागिन 5 के लिए अपना नाम देखकर वो खुद हैरान हैं। दिव्यांका ने कहा कि मुझे नहीं पता कि ये अफवाह कहां से आई लेकिन मैं इस शो का हिस्सा नहीं हूं। बाकि जिन लोगों का नाम लिया जा रहा है उनको लेकर मैं कुछ नहीं कह सकती लेकिन मैं यकीनन नहीं हूं। दिव्यांका कुछ ही दिनों पहले प्रोड्यूसर भी बनी हैं। उन्होंने अपने पति विवेक दहिया के साथ मिलकर अपना प्रोडक्शन हाउस (Divyanka Tripathi Producer) खोला है जिसमें वो डिजिटल प्लेटफॉर्म से शुरुआत करेंगी।
बता दें कि रिसेन्टली एकता कपूर ने नागिन 4 (Ekta Kapoor Naagin 4) को बंद करने का ऐलान किया था। नागिन 4 में निया शर्मा, रश्मि देसाई और जैसमिन भसीन दिखाई दिए थे। जो नागिन 5 का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं शो के डायरेक्टर की तरफ से ये भी क्लीयर किया गया था कि रश्मि देसाई (Rashami desai) और निया शर्मा (Nia Sharma) के बाहर जाने का कारण बजट बिल्कुल भी नहीं था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss