लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली | टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ (Shweta Tiwari personal life) एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई है। जिसकी पीछे वजह हैं श्वेता के दूसरे पति अभिनव कोहली (Shweta Tiwari husband Abhinav Kohli) जो पहले उनके और अब सौतेली बेटी पलक तिवारी (Abhinav Kohli post on Palak) के पीछे पड़ गए हैं। अभिनव कोहली ने कुछ दिनों पहले अचानक श्वेता का उनके को-स्टार फहमान खान के साथ का वीडियो (Shweta Fahmaan Video) शेयर किया था जिसकी वजह से वो ट्रोल हुए थे। अभिनव यही नहीं रुके उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वो और श्वेता अलग (Abhinav post on Shweta Tiwari) नहीं हुए हैं, साथ ही रह रहे हैं। उन्होंने कुछ स्क्रीनशॉट (Abhinav Kohli screenshot) भी शेयर किए जिसको देखकर ऐसा लग रहा है कि उनकी बात श्वेता से हुई। हालांकि श्वेता ने बाद में इस बात से साफ इंकार किया कि ऐसा कुछ भी नहीं (Shweta Tiwari post on Abhinav) है। अब अभिनव श्वेता तिवारी के बेटी पलक तिवारी पर सवाल (Abhinav post on Palak Tiwari) उठा रहे हैं। जिसको लेकर यूजर्स उनपर बुरी तरह से भड़क गए (Abhinav Kohli trolled) हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss