पटना की सड़कों पर उतरे Sushant के फैंस, Salman-Karan के पुतलों में आग लगाकर की इंसाफ की मांग

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। रविवार की दोपहर बॉलीवुड के उभरते कलाकार सुशांत सिंह राजूपत ( Sushant Singh Rajput death ) ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। इस खबर से उनके परिवार वाले तो सदमे में हैं ही लेकिन सुशांत के इस तरह से चले जाने का गम उनेक फैंस को खाया जा रहा है। बीते दिन उनका अंतिम संस्कार ( Sushant last rites ) हुआ। जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे भी उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे । यह बात तो सब जानते थे कि सुशांत काफी लंबे समय से डिप्रेशन ( Depression ) से गुज़र रहे थे। जिसका वह इलाज भी करवा रहे थे। लेकिन सबकी जुंबा पर बस एक ही सवाल था कि जो शख्स इंडस्ट्री का जाना-माना नाम बन चुका है।

Sushant Singh Rajput

जिसने 'छिछोरे' ( chichore ) और एमएम धोनी ( MS Dhoni: the Untold Story ) जैसी सुपरहिट फिल्म की हैं। भला उसे कौन सी परेशानी हो सकते हैं। लेकिन लेकिन इस बीच कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) और निर्देशक शेखर कपूर ( Shekar Kapur ) के ट्वीट और वीडियो ने सबको निशब्द कर दिया। उन्होंने सुशांत सिंह की खुदखुशी को मर्डर ( Sushant Murder ) बताया। जिसमें उन्होंने कई बड़े लोगों का नाम शामिल किया। इन बातों के सामने आने से सुशांत के फैंस में काफी नाराजगी है। इस मामले को लेकर सभी कड़ी पुलिस जांच ( Sushant Fans want justice ) की मांग कर रहे हैं। सुशांत के गुस्साए फैंस पटना की सड़को पर उतर आए हैं। वह सलमान खान ( Salman Khan ) और करण जौहर ( Karan Johar ) का पुतला जलाकर उनके खिलाफ नारे लगाते हुए नज़र आ रहे हैं।

इन युवाओं का कहना है कि सलमान खान और आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) करण जौहर जैसे कलाकरों के संग मिलकर नए कलाकारों के साथ ज्यादती कर रहे हैं। सुशांत सिंह इन लोगों की वजह से ही आज हमारे बीच नहीं है। लोगं का कहना है कि वह किसी स्टार के बेटे नहीं थे इसलिए इंडस्ट्री ने उनके साथ ऐसा किया। पटना की प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि 'वह सलमान खान और करण जौहर की फिल्मों ( Salman Karan Films ) को पटना में रिलीज़ नहीं होने देंगे। आपको बता फिल्म इंडस्ट्री से एक के बाद एक बड़ी हस्ती सामने आकर सुशांत को लेकर कई बड़े राज खोल रहे हैं। बताया जा रहा है कि छह महीने पहले बॉलीवुड के जाने-माने लोगों ने उनपर बैन लगा दिया था। साथ ही उन्हें सात फिल्मों से भी बाहर कर दिया गया। जिसकी वजह से वह काफी निराश हो चुके थे। वह सोशल मीडिया ( Social Media Post ) पर पोस्ट डालकर कहते थे कि उनकी फिल्मों देखों नहीं मुझे इंडस्ट्री से निकाल दिया जाएगा। यही वजह थी कि वह डिप्रेशन के शिकार हो गए थे और अंत में उन्होंने यह कदम उठाया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment