लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पांच करोड़ फॉलोअर्स (50 million followers on instagram) का आंकड़ा पार कर लिया है। इंडस्ट्री में अब तक काफी कम लोगों ने इस मुकाम को हासिल किया है। ऐसे में श्रद्धा कपूर ने हिंदी, अंग्रेजी और मराठी, तीनों भाषाओं में एक हस्तलिखित नोट (handwritten notes) साझा कर अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है। हिंदी में श्रद्धा ने लिखा है, 'मेरे सभी प्यारे जेम्स, फैन क्लब्स और शुभचिंतक, मैंने आपके बनाए हुए सारे वीडियो और पोस्ट देखे। आप सबके प्यार से मैं बहुत अभिभूत हूं। आज मैं जो कुछ भी हूं, आपकी बदौलत हूं। मैं आप सभी को ढेर सारा प्यार और खुशी और शांति की शुभकामना देती हूं। कृपया अपने आप का बहुत अच्छे से ख्याल रखें और एक दूसरे के साथ प्रेम भाव से रहें। शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया, 50 मिलियन पार!'
एक्ट्रेस श्रद्धा ने अपनी इसी बात को मराठी और अंग्रेजी में भी दोहराया है। श्रद्धा द्वारा इस मुकाम को हासिल कर पाने की एक खास वजह यह है कि वह अपने प्रभाव का उपयोग हैशटैगलॉकडाउनजू जैसे अपने पहल के लिए करती हैं और अपने प्रशंसकों से समय-समय आग्रह करती हैं कि वे जानवरों को बचाने के लिए जितना संभव हो उतनी मदद करें। श्रद्धा पर्यावरण को लेकर भी लोगों में जागरूकता लाने का निरंतर प्रयास करती रहती हैं।
भारतीयों में विराट कोहली के सबसे ज्यादा फॉलोवर्स हैं, उसके बाद प्रियंका चोपड़ा दूसरी भारतीय हैं जिनके इतने फॉलोवर्स हैं। पिछले हफ्ते ही दीपिका पादुकोण तीसरी भारतीय बनी थी जिन्होंने 50 मिलियन फॉलोवर्स हासिल किए थें और अब श्रद्धा चौथी स्टार है जिनके 50 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स बन चुके हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा पिछली बार फिल्म 'बागी 3' में नजर आई थीं। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। श्रद्धा जल्द ही रणबीर कपूर के साथ लव रंजन के निर्देशन में बनी अगली फिल्म में नजर आएंगी। श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वे अक्सर फैंस के साथ सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स देती रहती हैं। पिछले दिनों श्रद्धा का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में श्रद्धा शीशे में अपने आपको देख रही है लेकिन इस बीच वो अपना ही चेहरा देखकर डर जाती हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss