आयुष्मान खुराना ने 9 करोड़ में खरीदी कोठी, देखें एक झलक

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

खुराना परिवार-माता-पिता पी. खुराना और पूनम, आयुष्मान ( ayushman khurana ) और उनकी पत्नी ताहिरा (tahira kashyap ) तथा अपारशक्ति ( aparshakti khurana ) और उनकी पत्नी आकृति ने चंडीगढ़ के सैटेलाइट शहर पंचकूला में एक पारिवारिक मकान खरीदा है। इस घर की कीमत 9 करोड़ रुपए बताई जा रही है। अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कहा,'खुराना खानदान को एक पारिवारिक घर मिल गया है! पूरे परिवार ने इस नए घर को खरीदने का फैसला किया, जिसमें अब पूरा खुराना परिवार एक साथ रह सकता है। हम अपने नए पते में ताजा और खूबसूरत यादें बसाने को उत्सुक हैं।'

ayushman khurana bought house

चंडीगढ़ के एक सूत्र का कहना है, 'यह परिवार किसी ऐसे लंबे-चौड़े आलीशान घर की तलाश में था, जिसमें पूरा खुराना परिवार एक साथ रह सके। दोनों बेटे आयुष्मान और अपारशक्ति अब शादीशुदा हैं, इसके अलावा आयुष्मान और ताहिरा के दो बच्चे भी हैं... इसलिए किसी बड़ी जगह के लिए निवेश करने में ही समझदारी थी। उन्होंने अभी-अभी यह प्रॉपर्टी खरीदी है और इसमें रहने के लिए जाने में उनको थोड़ा समय लगेगा।'

 

ayushman khurana bought house

कामकाज के मोर्चे पर आयुष्मान खुराना एक के बाद एक लगातार आठ हिट फिल्मों की सवारी कर रहे हैं और उनके भाई भी अपने पावर-पैक प्रदर्शनों के दम पर बॉलीवुड में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। दोनों भाइयों-आयुष्मान और अपारशक्ति तथा उनकी पत्नियों ने पैरेंट्स के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए चंडीगढ़ में रहने का फैसला किया था। इस दौरे ने उन्हें मकान खरीदने से जुड़ी सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने का मौका भी दे दिया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment