लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली। सुशांत सिह की मौत(sushant singh rajput death) के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज़्म(Nepotism)को लेकर एक बड़ी जंग छिड़ी हुई है। और इसी के बीच उन कालाकरों के नाम सामने आए है जो बॉलीवुड में अपनी धाक जमाए रखने के लिए दूसरे स्टार्स की कला को कुचलने का काम करते हैं। ऐसे में ही बॉलीवुड में फिल्म एडिटर और राइटर असरानी ने निर्देशक आर बाल्की(Filmmaker R Balki) के नेपोटिज्म पर बीते दिन दिए गए बयान पर करारा जवाब दिया है। आर बाल्की(Balki's statement) का बयान तब आया है जब बॉलीवुड(nepotism in bollywood) में परिवारवाद को लेकर बहस बहस छिड़ी हुई है।
आर बाल्की के सवाल पर अपूर्व असरानी (Apurva Asrani Tweet )के बाद शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने भी पलटवार करते हुए ट्वीट पर कहा- ‘आपका बहुत सम्मान करता हूं बाल्की, लेकिन एक बार फिर कल रात मैंने 'काय पो छे' देखी। उस समय तीन बिल्कुल युवा कलाकार थे और हर किसी ने शानदार अभिनय किया।’
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss