लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली। बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में से एक धनुष(Dhanush Best Actor) ने एक गाना ऐसा गुनगुनाया कि हर किसी जुंबा पर यह इसके बोल सुने जाने लगे। किसी को पता नही था कि यह गाना उन्हें रातों रात एक स्टार बना देगा। पूरे देश में 'कोलावरी डी' (Kolaveri Di)गाने की धुन को आपने सुना ही होगा। स्टार धनुष ने जिस तरह से एक गाने के अंदाज से अपने फैंस का दिल लूटा था उसी खास अंदाज से उन्होने रंजनीकांत की बेटी एश्वर्या का भी दिल लूट लिया था। इनकी(Dhanush And Aishwarya Rajinikanth Love Story) लवस्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नही है। आज धनुष (Dhanush birthday)अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में जानते हैं कि एक साधारण सा दिखने वाला लड़का सुपरस्टार रजनीकांत का दामाद और नेशनल अवॉर्ड विनर(Dhanush National Film Awards Winner) एक्टर कैसे बन गया।
बस फिर क्या था हम दोनों के बीच मुलाकातों के साथ नजदिकीयां बढ़ने लगीं। हम लोग क दूसरे को डेट करने लगे। लेकिन हमारे प्यार से खबरों का बाजार गर्म होने लगा। और बातें तेजी से बिजली की तरह फैल गई। जब ये अफवाह मीडिया से घर तक पंहुची तो दोनों परिवार ने इसका पहले काफी विरोध किया। फिर इसके बाद फैल रही अफवाहों का मुंह बंद करने के लिए दोनों परिवारों ने काफी सोचसमझकर शादी का ऐलान कर दिया। धनुष ने जब ऐश्वर्या से शादी की वह 21 साल के थे और ऐश्वर्या 23 साल की। उनके दो बच्चे हैं-यात्रा और लिंगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss