लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है। मुंबई (Mumbai) शहर में इसका सबसे ज्यादा असर पड़ा है। फिल्म इंडस्ट्री से अमिताभ बच्चन (Bachchan Family Covid Positive) और उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वहीं, एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) का परिवार भी कोरोना से संक्रमित हो गया है। इसके बाद टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' के लीड एक्टर पार्थ समथान (Parth Samthaan Corona Positive) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी खुद पार्थ ने ट्वीट के जरिए दी। अब इमरान हाशमी और कंगना रनौत के साथ फिल्म उंगली में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रेचल व्हाइट भी कोरोना से संक्रमित हैं।
कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने की जानकारी खुद रेचल व्हाइट (Rachel White Tweet) ने ट्वीट करके दी। उन्होंने ट्वीट करके लिखा, 'मेरा कोरोना वायरस परीक्षण सकारात्मक आया है। फिलहाल मैं अपने घर पर ही क्वॉरेंटीन हूं। कृपया मेरे लिए दुआ करिए कि मैं जल्द से जल्द ठीक हो जाऊं।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss