बाढ़ डूबा 'बिग बॉस' फेम का घर, नरेन्द्र मोदी, सलमान और सोनू सूद से मांगी मदद

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के बाद बिहार और असम (Bihar and Assam Flood) में के लोग बाढ़ से काफी परेशान हैं। बिग बॉस फेम दीपक ठाकुर (bigg boss fame Deepak Thakur ) का घर भी डूब गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने गांव का एक वीडियो शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सलमान खान और सोनू सूद समेत कई लोगों से मदद की अपील की है। सिंगर दीपक ठाकुर बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित आथर गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए लोगों का हाल दिखाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा, 'इस आपदा में हमारा खुद का भी घर जल मग्न है, अन्न के एक-एक दाने को तरस रहे हैं। सब कुछ तबाह हो गया है, हम अकेले कुछ नहीं कर पाएंगे, जनता से बड़ा कोई नहीं तो मैंने मदद के लिए आपसे गुहार लगाई है, कृपया सब लोग सहयोग करिए।'

दीपक ने अपनी इस पोस्ट में बॉलीवुड स्टार्स को भी टैग किया है। इसमें सिद्धार्थ शुक्ला, करणवीर बोहरा, मीका सिंह, मनोज बाजपेयी, मनोज तिवारी, पंकज त्रिपाठी, अक्षय कुमार, सोनू सूद, सलमान खान के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का नाम शामिल हैं।

बता दें कि दीपक ठाकुर बिग बॉस 12 में प्रतिभागी रहे हैं। बिहार में आई बाढ़ में वह खुद भी मदद कर रहे हैं और बॉलीवुड और नेताओं सहित कई बड़ी हस्तियों से मदद की अपील भी कर रहे हैं। दीपक ने जो वीडियो शेयर किया है उनमें साफ देखा जा सकता है कि बाढ़ की वजह से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोगों के घर जल मग्न हैं. कई लोग अपने घरों की छतों पर रहने को मजबूर हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment