अवॉर्ड शोज में रखी गई ऐसी अजीब कैटेगरी, नाम सुन खुद स्टार्स भी हुए हैरान!

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बॉलीवुड में स्टार्स की मेहनत के साथ फिल्म की सफलता को देख उनकी सरहाना के लिए अवार्ड सेरेमनी रखी जाती है। जिससे एक्टर इन अवार्ड(awards) को पाकर और अच्छा काम करने के लिए प्रोत्साहित होते हैं। और ऐसा प्रथा आज से नही बल्कि 40 सालों से यूं ही चली आ रही है लेकिन समय के बदलते माहौल के साथ लोगो ने स्टार्स को खुश करने के लिए अपने ही तरीके से (Special category in award shows)अवॉर्ड्स देने का तरीका खोज निकाला है। इसके लिए एक अजीब अवॉर्ड्स कैटेगरी (awards category)बनाई गई है जिसके बारे में खुद स्टार्स भी नही जानते है कि आखिर ये किस तरह का अवार्ड है। तापसी पन्नू से लेकर दीपिका पादूकोण सलमान खान कृति सेनन जैसे सितारे भी ऐसे अवॉर्ड्स को पा चुके हैं। ऐसे अवार्ड को देने का मतलब अवॉर्ड शोज में अब किसी एक्टर को खाली हाथ भेजना नहीं होता है।

जैकलीन फर्नांडिस
साल 2010 में जैकलीन को Exciting New Face Of The Year का स्टारडस्ट अवॉर्ड मिला था। जिसके पाकर जैकलीन कुछ खास खुश नजर नहीं आई थीं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment