अमिताभ के फैंस के लिए खुशखबरी: जानें इस बार के स्वाब टेस्ट के नतीजे, ऐश्वर्या और आराध्या को कब मिलेगी छुट्टी

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) के फैंस के लिए नानवती अस्पताल से अच्छी खबर आई है। बताया जाता है कि अमिताभ का स्वाब टेस्ट नेगेटिव आया है। उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। वहीें, अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan ) को भी घर जाने की इजाजत देने की खबरें सामने आ रही हैं।

गौरतलब है कि गत 11 जुलाई को अमिताभ और अभिषेक की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसी दिन दोनों को भर्ती कराया गया। इसके एक दिन बाद ऐश्वर्या और आराध्या पॉजिटिव आई थीं। उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया था, लेकिन बाद में अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। अमिताभ के परिवार के अन्य सदस्यों और 26 स्टाफ मेंबर्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

अस्पताल से सोशल मीडिया पर एक्टिव बिग बी

कोरोना के ईलाज के दौरान भी अमिताभ अस्पताल से भी सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने दिन में 1 या 2 से ज्यादा पोस्ट नहीं किए। गुरुवार को बिग बी ने एक सारगर्भित पोस्ट किया। इसमें उन्होंने खुद की दो फोटोज जोड़कर पोस्ट की। एक फोटो में वह हाथ जोड़े हैं और दूसरी में दुआ में हाथ उठा रखे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,'मजहब तो ये दो हथेलियां बताती हैं, जुड़ें तो 'पूजा' खुलें तो 'दुआ' कहलाती हैं..!'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment