लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' ( Dil Bechara ) इन दिनों का सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म का ट्रेलर और टाइटल सॉन्ग ( Dil Bechara Trailer and tittle song out ) रिलीज़ हो चुका है। जहां एक ओर फिल्म के ट्रेलर ने आउट होते ही बॉलीवुड और हॉलीवुड ( Dil Bechara movie break all records ) के कई बड़े रिकॉर्ड्स को कुछ ही घंटों में ध्वस्त कर दिए थे। वहीं फिल्म के टाइटल सॉन्ग ने भी सब के दिलों में अपनी खास जगह बना ली। फिल्म में सुशांत की आखिरी झलक देख उनके प्रशंसक काफी इमोशनल हो गए। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सुशांत फिल्म के ट्रेलर और सॉन्ग को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया। वहीं अब दिल बेचारा कि एक को-स्टार स्वस्तिका मुखर्जी ( Swastika Mukerjee ) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक्टर के साथ झूमकर डांस करती हुईं नज़र आ रही हैं। वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
स्वस्तिका ने जो वीडियो ( Swastika Shared Videos on Instagram ) शेयर किया है। दरअसल, वह बिहाइंड दी सीन ( Behind the scene video) का है। वीडियो में सुशांत और स्वस्तिका सालसा ( Swastika and Sushant doing salsa dance ) करने की कोशिश करते दिख रहे हैं। थ्रोबैक वीडियो ( Sushant Throwback Video ) में सुशांत संग डांस कर रही स्वस्तिका काफी खुश नज़र आ रही हैं, लेकिन आज एक्ट्रेस अभिनेता संग बिताए पलों को अपनी जिंदगी में खूबसूरत यादों में चुकी हैं। वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए स्वस्तिका ने बताया सुशांत ने कीज़ी के साथ डांस किया और फिर उनके साथ। वह उन्हें हमेशा ऐसे ही याद करेंगीं। सिंपल, फन लविंग, खुश...सितारों के साथ डांस करते रहना। प्यार।' स्वस्तिका ने इस वीडियो को शेयर करते हुए डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ( Director Mukesh Chhabra) को शुक्रिया भी कहा है, जिन्होंने इन पलों को कैमरे में कैद कर लिया था। वीडियो में सुशांत के चेहरे पर स्माइल देख ( fans get emotional after this video ) उनके फैंस काफी भावुक हो रहे हैं।
बता दें कि सुशांत सुसाइड केस ( Sushant Singh Rajput Suicide Case ) में पुलिस अब तक 35 लोगों पूछताछ कर चुकी हैं। वहीं सुशांत को लेकर एक बड़ा खुलासा यह भी हुआ है कि सुशांत करीब एक सप्ताह तक हिंदुजा अस्तपाल ( Sushant was admitted one week in Hinduaja Hospital ) में भी भर्ती हुए थे। बताया गया है कि सुशांत डिप्रेशन की दो खतरनाक बीमारियों पैरानोया ( Paranoia disease ) और बाइपोलर डिसऑर्डर ( Bipolar disorder ) से ग्रस्त थे। लॉकडाउन के पहले वह इन बीमारियों के इलाज के लिए एक सप्ताह तक हिंदुजा वहीं दूसरी ओर भाजपा से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ( Rajya Sabha MP from BJP Subramanian Swamy ) ने सुशांत के सुसाइड केस ( Sushant suicide case ) के लिए एक नया वकील नियुक्त ( Appointed new lawyer ) किया है। जो CBI जांच को लेकर दस्तावेज बनाने की तैयारियां में जुटे हुए हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss