लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली। साल 2020 बॉलीवुड के लिए एक काल बनकर सामने आया है जहां एक के बाद एक हो रही मौतों से फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से बिखरती हुई नजर आ रही हैं। सुशांत, सरोज की मौत से अभी लोग उबर ही नही पा रहे थे कि अब एक और मौत की आई खबर ने फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया। अभिनेत्री व मॉडल दिव्या चौकसे(Actor-Singer Divya Chouksey Dies) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। दिव्या चौकसे की अचानक हुई मौतकी जानकारी उनकी दोस्त और बहन ने फेसबुक के जरिए दी। दिव्या चौकसे (Divya Chouksey death)के निधन की खबर सामने आने के साथ ही फैंस ने अभिनेत्री को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया है।
बता दें कि दिव्या ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'है अपना दिल तो अवारा' से की थी। इस फिल्म में दिव्या(Divya Chouksey film) ने 'सान्या दलवानी' का किरदार निभाया था। दिव्या ने फिल्मों के अलावा कई विज्ञापनों में भी काम किया था। इसके अलावा दिव्या कथक, बॉलरूम और डांस में महारथ हासिल थीं बता दे है कि पिछले कुछ समय में बॉलीवुड के कई सितारे इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। इस लिस्ट में इरफान खान, ऋषि कपूर, वाजिद खान, सुशांत सिंह राजपूत, सरोज खान, और योगेश सहित कई और नाम शामिल हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss