लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से उनके लिए न्याय की गुहार लगाई जा रही है। फैंस के साथ बड़े सेलेब्स और नेता भी ये मानने को तैयार नहीं है कि उन्होंने सुसाइड की है। इस केस में लगातार सीबीआई जांच की मांग की जा रही (Sushant case on CBI inquiry demand) है। हाल ही में सुशांत के निधन के एक महीना बीत जाने पर उनके सभी करीबियों ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि (Family friends remembered Sushant after one month death) दी। जिसमें उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी शामिल हैं। रिया एक महीने बाद सोशल मीडिया पर एक्टिव हुई हैं। रिसेन्टली जब उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग की तो हर कोई हैरान (Rhea Chakraborty CBI inquiry appeal to Amit Shah for Sushant) रह गया। जहां कुछ लोग इसे नाटक बता रहे हैं वहीं कई लोगों ने उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। सुशांत के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने भी उनके इस कदम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
वहीं शेखर सुमन ने सुशांत केस पर बात करते हुए कहा कि इस मामले में कुछ को नहीं बल्कि लाखों लोगों को ये लगता है कि ये सुसाइड (Shekhar says may be Sushant did not commit suicide) नहीं है। हो भी सकता है कि ऐसा हो लेकिन दूसरा एंगल भी देखना जरूरी है। हमारे पास कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं। अगर सुसाइड लगता है तो मर्डर भी लगता है इसलिए सीबीआई जांच जरूरी (Shekhar says CBI inquiry is needful for Sushant case) है। मुंबई पुलिस भी छानबीन कर रही है लेकिन फिर भी सुशांत के फैंस और कई लोग इससे असंतुष्ट हैं। इस आशंका को शांत करना है ताकि ये ना हो कि हमने न्याय के लिए लड़ाई भी नहीं लड़ी। बता दें रिया चक्रवर्ती ने लंबे समय से चल रही ट्रोलिंग के बाद गृह मंत्री अमित शाह से हाथ जोड़कर सीबीआई जांच की मांग की है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss