लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बॉलीवुड में खलनायक की भूमिका निभाने वाले संजय दत्त की जिंदगी काफी उथलपुथल करने वाली रही है। कभी वो ड्रग्स के घेरे में आए तो कभी अवैध हथियार रखने के मामले में दोषी पाया गए थे उनकी हर डगमगाती नैया को सहारा देने के लिए उनकी (Sanjay Dutt and Maanayata's love story )पत्नी मान्यता दत्त हमेशा उनके साथ खड़ी दिखाई दी। आज मान्यता(Maanayata dutt birthday) अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रही हैं। आइए जानते है उनके बारे में...
मान्यता (Sanjay Dutt and Maanayata's love story) ने संजय दत्त को एक मीटिंग के दौरान देखा और दिल दे बैठी थी। धीरे धीरे बातो का सिलसिला कब प्यार में बदल गया दोनों को इस बात का पता ही नही चला। और साल 2008 में संजय ने मान्यता से शादी कर ली। उस समय मान्यता की उम्र सिर्फ 29 साल की थीं, जबकि संजय 50 के थे। लेकिन आज के समय में यह कपल बॉलीवुड की सबसे खास जोड़ियो में से एक है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss