लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली।बॉलीवुड का चमकता सितारा सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब ऐसा खोया कि उसे पाना अब मुश्किल है। लेकिन उसकी आखिरी यादों को संजोने के लिए उनकी (Sushant Singh Rajput last film) आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' कल शाम 7:30 बजे रिलीज़ हुई। जिसका इंतजार फैंस भी काफी दिनों से कर रहे थे। फिल्म के रिलीज होते ही (sushant singh rajput last movie release on OTT platform) जैसे ही एक्टर का हसंता-मुस्कुराता हुआ चेहरा सामने आया लोगों की आखें भीगकर रह गई। मानों इस हसंते सितारे से लोग सच में ही रूबरू हो रहे हैं।
तकलीफ की घड़ी में भी आपको हंसना सिखाएगी यह फिल्म
सुशांत के जाने के बाद रिलीज हुई उनकी आखिरी फिल्म को देखने से हमें यह बात सीखने को मिली है कि कलाकार का मन भले ही अंदर से रो रहा हो, लेकिन इसके बाद फैंस को हंसाकर उनका दिल जीत लेना ही सच्चे कालाकर की कला होती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss