पिता के 70वें जन्मदिन पर Priyanka Chopra की आंखें हुई नम, सोशल मीडिया पर इमोशनल मैसेज के साथ शेयर किया Throwback Vidoe

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बॉलीवुड ( Bollywood ) और हॉलीवुड ( Hollywood ) में मशहूर अभिनेत्री प्रिंयका चोपड़ा ( Priyanka Chopra ) ने आज अपने पिता डॉ.अशोक चोपड़ा ( Dr.Ashok Chopra ) को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। दरअसल, आज उनके पिता का 70वां ( Priyanka's father 7Oth Birthday ) जन्मदिन है। इस मौके पर उन्होंने पिता की एक पुरानी वीडियो ( Priyanka Shared his father throwback video ) शेयर की है जिसमें वह स्टेज पर अवॉर्ड लेते हुए नज़र आ रहे हैं। प्रियंका ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम ( Priyanka Chopra Instagram ) पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने पिता को याद करते हुए एक खूबसूरत मैसेज भी लिखा है।

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा Priyanka Chopra ra Closed to his dad ) अपने के दिल के सबसे पास थीं। एक अवॉर्ड शो में प्रियंका ने पिता के बारें में कहा था कि "आज जहां भी वह खड़ी हैं। उसके पीछे उनके पिता का विश्वास उनसे जुड़ा है।" उन्होंने हर मोड़ पर उनका साथ है। पिता के जन्मदिन ( Priyanka Chopra's dad birthday ) पर भी अभिनेत्री ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि "आप हमेशा मेरे चीयर लीडर रहोगे। आप आज 70 वर्ष के हो गए हैं। मिस यू डैड।ठ इस वीडियो में प्रियंका के बिहाफ पर पुरस्कार लेते हुए नज़र आ रहे हैं और बेटी को खूब आशीर्वाद दे रहे हैं।

आपको बात दें साल 2013 में प्रियंका के पिता डॉ.अशोक चोपड़ा देहांत ( Priyanka's father died in 2013 ) हो गया था। प्रियंका और उनकी मां मधु चोपड़ा ( Priyanka's mother Madhu Chopra ) पूरी तरह से टूट चुकी थीं। उसी साल प्रियंका ने अपने पिता के लिए अपनी कलाई पर एक टैटू ( Priyanka's Tattoo ) भी बनाया था। जिसमें उन्होंने लिखावाया था। "डैडीज लिटिल गर्ल" । जो टैटी उन्होंने बनवाया था। उसकी लिखावट उनके पिता की हैंडराइटिंग ( Dr.Ashok Chopra Handwritting ) थीं। प्रियंका इन दिनों पति निक जोनस संग अमेरिका में हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment