संजय दत्त को लंग कैंसर: पत्नी मान्यता ने जारी किया बयान, जानिए क्या कहा फैंस से

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। हाल ही उन्हें सीने में तकलीक के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगना शुरू हो गया। मंगलवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि संजय दत्त को लंग कैंसर हो गया है और यह थर्ड स्टेज में है। साथ ही कहा जा रहा है कि संजय दत्त जल्द ही इलाज के लिए अमरीका जा सकते हैं।

अब संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने आधिकारिक रूप से अपना बयान जारी किया है। इस बयान में उन्होंने संजय के फैंस और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया है, जो अभिनेता के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि फैंस अटकलों और अनुचित अफवाहों पर विश्वास न करे। मान्यता ने कहा,'मैं सभी को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने संजू के शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं व्यक्त की है। हमें इस वक्त को पार करने के लिए ताकत और प्रार्थना की जरूरत है। पिछले वर्षों में परिवार बहुत कठिन समय से गुजरा है, लेकिन मुझे विश्वास है कि यह भी गुजर जाएगा।

संजय दत्त को लंग कैंसर: पत्नी मान्यता ने जारी किया बयान, जानिए क्या कहा फैंस से

साथ ही संजू के प्रशंसकों से मेरा दिल से अनुरोध है कि वे अटकलों और अनुचित अफवाहों पर विश्वास न करे, बल्कि अपने प्यार, गर्मजोशी और समर्थन से मदद करें। संजू हमेशा एक फाइटर रहे हैं और इसी तरह हमारा परिवार भी रहा है। आगे की चुनौतियों से उबरने के लिए भगवान ने हमें फिर से परीक्षण करने के लिए चुना है। हम आप सभी से आपकी प्रार्थना और आशीर्वाद चाहते हैं और हम जानते हैं कि हम हमेशा की तरह फिर से विजेता बनकर उभरेंगे। आइए हम इस अवसर का उपयोग प्रकाश और सकारात्मकता फैलाने के लिए करें।'

बता दें कि इससे पहले संजय दत्त ने मंगलवार को सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था,'हैलो दोस्तो, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट के चलते अपने काम से कुछ समय का ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं। मैं अपने शुभचिंतकों से कहना चाहता हूं कि वो परेशान ना हों और कुछ भी बेवजह अफवाहें ना फैलाएं। आपके प्यार और दुआओं से मैं जल्द लौटूंगा।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment