लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड (suicide of actor Sushant Singh Rajput) के बाद बॉलीवुड गलियारों में रोजाना नई-नई जानकारी सामने आ रही है। सुशांत सिंह राजपूत मामले (Sushant Singh Rajput case) में उनकी गर्लफ्रेंड और मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती (girlfriend and main accused Rhea Chakraborty) को लेकर हाल ही में एक जानकारी सामने आई है। खबरों के अनुसार, हाल ही में रिया को लेकर फिल्ममेकर लोम हर्ष ने रिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक इंटरव्यू के दौरान लोम हर्ष (filmmaker Lom Harsh) ने कहा कि वह रिया चक्रवर्ती को अपनी आगामी फिल्म में लेने की सोच रहे थे, लेकिन सुशांत मामले में में एक्ट्रेस का नाम आने के बाद अब उन्होंने अपना विचार बदल दिया है।


रिया चक्रवर्ती का कॅरियर खत्म
लोम हर्ष का कहना है कि रिया, सुशांत की गर्लफ्रेंड थीं तो उन्हें काफी चीजों के बारे में पता होगा। उन्हें आगे आकर सारी बातें बतानी चाहिए। लोम ने कहा कि वह पहले चिल्ला रही थीं कि वह सीबीआई की जांच चाहती हैं, लेकिन अब जब जांच हो रही है तो वह छिप क्यों रही हैं। इससे यह पता चलता है कि सुशांत के बारे में वह कई बातें जानती हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनका कॅरियर अब खत्म हो गया है। अगर वह सोच रही हैं कि अगर वह कुछ लोगों के नाम नहीं लेंगी तो उनका कॅरियर बच जाएगा। उनका यह सोचना बिल्कुल गलत है। उन्हें समझना होगा कि ऑडियंस अब उन्हें कभी स्वीकार नहीं करेगी। हम पहले रिया को अपनी फिल्म के लिए साइन करने की सोच रहे थे, लेकिन अब हम ***** नहीं हैं। उनका गेम अब खत्म हो गया है। उन्हें कोई नहीं बचाने वाला। अगर वह सच में सुशांत को प्यार करतीं तो वह आगे आकर सब बतातीं।

रिया की मदद क्यों कर रहा है सिद्धार्थ पिठानी
सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने हाल ही एक इंटरव्यू में बताया कि अभिनेता के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को लेकर कहा कि जब तक सुशांत के परिवार ने एफआईआर दर्ज नहीं की थी तब तक वह उनके साथ कॉन्टैक्ट में था। एफआईआर के बाद वह रिया चक्रवर्ती की मदद करने लगा। वह परिवार से यही कहता था कि सुशांत डिप्रेशन में था और इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या की। परिवार भी उनकी बात मान रहा था। लेकिन जब से एफआईआर दर्ज हुई वह रिया की मदद करने लगा। अब उसने ऐसा क्यों किया और जो खुलासे सामने आ रहे हैं उससे इसके ज्यादा चांस है कि ये एक मर्डर हो सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss