लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड को डेढ महीने से ज्यादा का समय हो गया है। सुशांत के परिवार, दोस्त और फैंस (Sushant's family, friends and fans) इस मामलें सीबीआई जांच (CBI inquiry) की मांग कर रहे है। अभिनता के पिता केके सिंह (KK Singh) ने पटना में एफआईआर (FIR in Patna) दर्ज करवाने के बाद इस मामले की जांच में तेजी आई है। पटना से मुंबई पहुंची पुलिस की टीम लगातार इस मामले में लोगों से पूछताछ कर रही है। अभिनेता की बहन, एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता और रिया चक्रवर्ती (girlfriends Ankita and Riya Chakraborty) के बयान दर्ज किए जा चुके है। सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह किर्ती (Shweta Singh Kirti) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से इस मामले में दोबारा गुहार लगाई। इस बार श्वेता ने लिखा, 'मेरे प्रिय सर, ये समय हमारे लिए लोकमान्य तिलक के 'न्याय की भावना' का अभ्यास करने का है जो आपको प्रेरित करता है। कृपया, मेरा विनम्र निवेदन है कि इस मामले पर जल्द से जल्द गौर करें।'

श्वेता ने एक अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट करते हुए अपने भाई के सुसाइड केस की तत्काल जांच के लिए अनुरोध किया। श्वेता ने लिखा, 'मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं और मैं पूरे मामले की तत्काल जांच का अनुरोध करती हूं। हम भारत की न्याय व्यवस्था में विश्वास करते हैं और किसी भी कीमत पर न्याय की उम्मीद करते हैं।' श्वेता ने ट्वीट के जरिए एक नोट भी साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'मेरा दिल कहता है कि आप सच के साथ खड़े होते हैं। हम बहुत ही सिंपल परिवार से ताल्लकु रखते हैं। जब मेरे भाई ने बॉलीवुड में एंट्री की थी तब उसके पास कोई गॉडफादर नहीं था और ना ही हमारे पास ही इस तरह की कोई शख्सियत है। मेरी आप से यही अनुरोध है कि आप तत्काल इस केस की जांच शुरू कराएं और इस बात का विश्वास दिलाएं कि हर चीजें सुचारू रूप से चलेंगी और सबूतों के साथ किसी तरह का छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा. आपसे न्याय की आशा है। '

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि सुशांत कभी उदास नहीं होता था। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो सुशांत के परिवार के साथ हैं और चाहती हैं कि जल्द से जल्द सच सबके सामने आए। सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर आत्महत्या, धोखाधड़ी, बेईमानी, घर में चोरी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं रिया ने ये मामला बिहार पुलिस से मुंबई पुलिस को ट्रांसफर करने की याचिका डाली है। सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका खारिज कर दी है।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss