CBI को मिला बड़ा सबूत! कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के बयान से बड़े राज से उठा पर्दा.. Sushant के पोस्टमार्टम को लेकर बताई ये बात

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली | सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput case) में एक के बाद एक नए बड़े खुलासे सामने आ रहे हैं। हाल ही में सीबीआई (CBI) ने कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स (Cooper Hospital doctors) से पूछताछ की थी। जिसमें उनके बयान से सीबीआई संतुष्ट नहीं हुई है। डॉक्टर्स से सुशांत का पोस्टमार्टम रात में करने को लेकर सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि आखिर उन्होंने रात में जल्दबाजी में सुशांत की अटॉप्सी क्यों की। सुशांत का कोविड 19 का टेस्ट (Sushant covid 19 test) भी नहीं किया गया था। जबकि कोरोनावायरस के वक्त में हर किसी का कोविड टेस्ट किया जाता है। इसके लेकर भी डॉक्टर्स के जवाब सीबीआई को संदेहजनक लगे।

शनिवार को सीबीआई की एक टीम कूपर हॉस्पिटल पहुंची थी। जहां पांच डॉक्टरों से पूछताछ की गई जिन्होंने सुशांत का पोस्टमार्टम किया (Sushant postmortem) था। उनसे पूछा गया कि उन्होंने नियम के खिलाफ जाकर बिना कोविड टेस्ट के पोस्टमार्टम कैसे किया। टाइम्स नाऊ के रिपोर्ट के मुताबिक, एक डॉक्टर ने इस पर कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। इसके अलावा रात को आर्टिफिशियल लाइट में सुशांत का पोस्टमार्टम किए जाने पर सीबीआई ने जब उनसे सवाल किया। तो एक डॉक्टर ने बताया कि मुंबई पुलिस के कहने पर उन्होंने ऐसा किया (Sushant postmortem was done on order of Mumbai Police) था। उनसे कहा गया था कि सुशांत का पोस्टमार्टम जल्दी कर दो।

अब सीबीआई को डॉक्टर्स के बयान सुनने के बाद संदेह हो रहा है। खबरों की मानें तो डॉक्टर्स ने जिस तरह के जवाब सीबीआई को दिए हैं वो उससे संतुष्ट नहीं हैं। वहीं सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पहले ही कई खामियां निकलकर सामने आ चुकी हैं। जिसमें से सबसे बड़ा है मृत्यु का टाइम मेंशन ना करना। इन सभी पहलुओं पर सीबीआई लगातार जांच कर रही है। गौरतलब हो कि इससे पहले इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, ये बात सामने आई थी कि सुशांत की दीदी और जीजा (Sushant sister Mitu and brother-in-law) के कहने पर पोस्टमार्टम किया गया था। उन्होंने सुशांत का पोस्टमार्टम जल्दी करने की रिक्वेस्ट की थी। अब असल सच क्या है ये तो सीबीआई इन्वेस्टिगेशन के बाद ही सामने आएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment