लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बॉलीवुड से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है। हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार ( Dilip Kumar ) के छोटे भाई असलम खान ( Aslam Khan ) का मुंबई में निधन हो गया है। वह 88 साल के थे। साथ ही वह कोरोनावायरस ( Aslam Khan infected by Coronavirus ) से भी ग्रस्त थे। असलम खान को मधुमेह ( Diabetes), उच्च रक्तचाप ( hypertension ) और इस्केमिक दिल की बीमारी ( ischemic heart ) भी थी। वह मुंबई में स्थित लीलावती अस्पताल ( Aslam Khan Was Admitted In Lilavati Hospital ) में अपना इलाज करा रहे थे। उन्होंने आज सवेरे अस्पताल में आखिरी सांस ली। वह तीनों भाइयों में से सबसे छोटे थे।
बता दें कुछ दिनों पहले ही असलम खान ( Aslam Khan ) और उनके भाई एहसान खान ( Ehsaan Khan ) को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जहां उनका कोरोनावायरस का टेस्ट ( Aslam Ehsaan Coronavirus Test ) भी कराया था। जिसमें दोनों ही भाइयों की रिपोर्ट पॉजिटिव ( Aslam Ehsaan Coronavirus Positive Report ) पाई गई थी। एहसान खान ( Ehsaan Khan Still in hospital ) अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हालत भी अभी स्थिर नहीं है। जानकारी के अनुसार एहसान की हालत ( Ehsan Khan's condition is still critical ) भी काफी गंभीर है। उन्हें पहले से सांस लेने में दिक्कत थी। वहीं कोरोनावायरस की वजह से उन्हें ऑक्सीजन लेने में काफी परेशानी हो रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss