राम मंदिर को लेकर Lata Mangeshkar ने कही ये बात, ‘आज रामभक्तों का अधूरा सपना हो रहा है सच’

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद को हम कई सालों से सुनते आ रहे है आखिरकार अब (Ram Mandir Bhoomi Pujan)भगवान राम को अपनी जन्मभूमि में कदम रखने के सौभाग्य प्राप्त हो ही गया है कई सालों के वनवास के बाद आज के दिन अयोध्या (Ram Mandir Bhoomi Pujan) में प्रभु श्रीराम के मंदिर का पुनर्निर्माण हो रहा है। जिससे पूरा देश उत्साह के साथ इस दिन को एक त्यौहार की भांति मना रहा है। लोगों की खुशी इसी बात से ही साबित हो रही है कि चारों ओर कोरोना जैसी महामारी के बढ़ते कहर के बीच भी देश की जनता इन सभी बातों को भूल रामभक्ति (Ram Janmabhoomi Ayodhya Temple Bhoomi Pujan)में लीन होकर भगवान राम को उनके घर वापस लाने के तैयारी में जुटी हुई है।

आयोध्या(Ram Janmabhoomi Ayodhya) में भूमिपूजन को लेकर देशवासियों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। और वे सभी सोशल मीडिया के जरिए राम मंदिर के शिलान्यास की खुशी अपने विचारों से व्यक्त कर रहे हैं। इन्ही के बीच दिग्गज गायिका लता मंगेशकर( Lata Mangeshkar tweeted about Ram temple Bhoomipujan) ने भी राम मंदिर के इस भव्य निर्माण को लेकर लिखा है कि-“आज रामभक्तों का अधूरा सपना सच हो रहा है”।

सदियों से अधूरा सपना आज साकार होता दिख रहा

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar tweeted) ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा है कि – “नमस्कार.. कई राजाओं का, कई पीढ़ियों का और समस्त विश्व के राम भक्तों का सदियों से अधूरा सपना आज साकार होता दिख रहा है। शिलन्यास हो रहा है। इसका बहुत बड़ा श्रेय माननीय लालकृष्ण अडवाणी जी को जाता है, क्योंकि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर रथ यात्रा करके पूरे भारत में जनजागृति की थी और श्रेय माननीय बालासाहेब ठाकरे जी को भी जाता है।“

लता मंगेशकर के लिखे गए ट्वीट को पढ़ने से ही इस बात का साफ पता चल रहा है कि इस शिलान्यास से कितनी खुश है वो उन लोगों का भी दन्यवाद कर रही है जिसने इस कार्य को करने के ले कितने सालों तक लंबी लड़ाई लड़ी। आज वो उनकी जीत को धन्यवाद दे रही हैं। उन्होंने उन सभी का धन्यावाद देते हुए आखिरी में लिखा है कि- “आज मैं, मेरा परिवार और पूरा संसार बहुत खुश है और मानो आज हर धड़कन, हर सांस कह रही है जय श्रीराम।''

लता मंगेशकर की ही बॉलीवुड के दूसरे सेलेब्स भी आज के दिन को ऐतिहासिक बता रहे है। कंगना की टीम ने भी दो तस्वीरें शेयर कर ट्वीट में लिखा- ये दो तस्वीरें 500 सालों की यात्रा का वर्णन करती हुईं। एक ऐसी यात्रा जो भक्ति की प्रेम, आस्था के साथ भक्ति भाव से ओतप्रोत है। वहीं अनुपम खेर ने अपनी ट्विटर पर राम की तस्वीर लगाई है



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment