लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। एक बेहतरीन कॉमेडियन और शानदार अभिनेता के रूप में मशहूर सुनील ग्रोवर ( Sunil Grover ) छोटे पर्दे और बड़े पर्दे की शान बन चुके हैं। उनकी कला का हर कोई दीवाना है। टीवी हो या फिर फिल्म हर जगह उनके काम को काफी पसंद किया जाता है। आज भी मिस्टर गुलाटी ( Mr.Gulati ) और रिंकू भाभी ( Rinku Bhabhi ) का किरदार उन्हीं के नाम से प्रचलित है। वैसे काफी समय से सुनील छोटे पर्दे से दूर थे, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि जल्द ही दर्शकों का मनोरंजन करने सुनील ग्रोवर ( Sunil Grover Latest Show ) आ रहे हैं। एक बार फिर वह कॉमेडी का तड़का लगाते हुए नज़र आएंगे हैं। जिसमें वह अकेले नहीं बल्कि कई और सितारों तक संग नज़र आएंगे।
खबरों के मुताबिक, शो का नाम 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' ( Gangs of filmistaan ) रखा गया है। यह एक प्रकार का एक स्पूफ बेस्ड शो ( Spoof based show ) होगा। शो में आपको टीवी के कई जाने-माने चेहरे भी दिखाई देगें। जिसमें भाभीजी घर पर हैं कि शिल्पा शिंदें ( Shilpa Sinde ), उपासना सिंह ( Upasana Singh ), सुगंधा मिश्रा ( Sugandha mishra ), संकेत भोंसले ( Sanket Bhonsle ), सिद्धार्थ सागर ( Siddharth Sagar ), परितोष त्रिपाठी ( Paritosh Tripathi ) और जतिन सूरी अलग-अलग किरदारों को निभाते हुए नज़र आएंगे। शो की शूटिंग शुरू हो गई है। कई तस्वीरें सामने भी आई हैं। जिसमें सभी कई फनी अंदाज में नज़र आ रहे हैं।

इस तस्वीर में आप देख सकते है कि कैसे शिल्पा शिंदे फिल्म 'हम आप के हैं कौन' ( Hum Aapke Hain Kaun ) के लुक में माधुरी दीक्षित ( Madhuri Dixit ) बनी हुई नज़र आ रही हैं। वहीं उपासना सिंह भी 'बाहुबली ' ( Bahubali ) की मां देवसेना के रूप में काफी प्यारी लग रही हैं। सिद्धार्थ एक बार फिर अपने मौसी अवतार में आ चुके हैं। बाकी कलाकार भी काफी फनी दिखाई दे रहे हैं। अब इस शो में सुनील ग्रोवर खुद कॉमेडी करके लोगों को हंसाएंगे या फिर खुद जज की कुर्सी पर बैठ के हंसेगें। यह बात अभी साफ नहीं हुई है। आपको बता दें इस टीम के कई किरदार 'द कपिल शर्मा शो' ( The Kapil Sharma Show ) में भी नज़र आ चुके हैं। खास बात यह भी है कि सुनील के इस शो का प्रोडक्शन वही टीम कर रही है जो पहले द कपिल शर्मा शो की क्रिएटिव डायरेक्टर थे।
इ
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss