कोकिलाबेन पर रैप बनाने वाला म्यूजिशियन Yashraj Mukhate की वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, कुछ घंटों में हुए 1 लाख फॉलोअर्स

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया ( Social Media ) पर एक बार फिर से टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' ( Sath Nibhana Satiya ) की कोकिलाबेन ( KokilaBen ) सुर्खियों में बनी हुई है। सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर बस एक ही वीडियो देखने को मिल रहा है। वीडियो में सीरियल का एक सीन लिया गया है। जिसमें कोकिलाबेन अपनी बहू गोपी ( Gopi Bahu ) और राशि बहू ( Rashi Bahu ) को डांट लगती हुईं नज़र आ रही हैं। जिसमें वह पूछती है कि बिना चने के कुकर को गैस पर चढ़ा दिया। वहां कौन था? मैं थी, तुम थीं या फिर राशि थीं। अब इस वीडियो में यही डायलॉग एक रैप ( Serial Dialogue Rap ) की धुन में सुनने को मिल रहे हैं। यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल ( Social Media Viral ) हो रहा है। चलिए आपको बताते हैं इस वीडियो की पूरी कहानी।



सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म ( Video shared in every platform ) पर यह वीडियो पोस्ट की जा रही है। यूजर्स फनी मीम्स ( Video shared with funny memes ) के साथ वीडियो को शेयर कर रहे हैं। यही नहीं बॉलीवुड के कई सेलेब्स ( Bollywood celebs shared video ) भी उनकी वीडियो को शेयर कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। यशराज के इंस्टाग्राम पर नज़र डालें तो आपको ऐसी ही कुछ और मजेदार वीडियो भी देखने को मिलेगीं। जिनसे आपको अंदाजा हो जाएगा कि वह काफी समय से इस काम को कर रहे हैं, लेकिन अब इस वीडियो के वायरल होने से सभी उन्हें जानने लगे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment