लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

केन्द्र सरकार की एसओपी आने के बाद टीवी और फिल्मों की शूटिंग होना शुरू हो गया है। सेट पर कोविड-19 के प्रति सुरक्षा बरती जा रही है और हर तरह की सावधानियों का ख्याल रखा जा रहा है। क्रू मेंबर्स सेट पर पीपीई किट पहन और मास्क लगाकर काम कर रहे है। इसके बाद शूटिंग चल रही है, लेकिन बहुत सारे ऐसे टीवी सीरियल है जिनके शूटिंग के दौरान कलाकार और क्रू मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव हो गए है। इसमें इंडिया बेस्ट डांसर, कौन बनेगा करोड़पति, ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शो शामिल है। मलाइका अरोड़ा की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट वायरल होने के बाद अमृता ने यूजर्स को लताडा है।

यूजर्स पर भड़की अमृता
मलाइका की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनकी बहन अमृता अरोड़ा ने नाराजगी जताई है। अमृता ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर अलग-अलग मैसेज लिखकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। अमृता ने लिखा, क्या इस रिजल्ट को पोस्ट करने का किसी के लिए कोई मतलब है? वह एक जिम्मेदार नागरिक हैं इसलिए वह इसे डिक्लेयर नहीं करेंगी। इसे डिस्कस करने में आनंद की क्या बात है कि और यह अनुमान लगाने की कि उन्हें यह कैसे और कब हुआ। किसी ने लाफिंग इमोजी के साथ तो यहां तक कहा है कि वह डिजर्व करती थीं। आगे उन्होंने कहा कि मलाइका की यह रिपोर्ट आखिर कैसे लीक हुई। इसी के साथ उन्होंने डॉक्टर और पेशंट के बीच की गोपनीयता को लेकर सवाल भी उठाए हैं।

मलाइका ने खुद को किया क्वॉरंटाइन
अभिनेता अर्जुन कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मलाइका अरोड़ा भी संक्रमित पाई गई हैं। अभिनेत्री ने कहा, 'हां, मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने घर में खुद को क्वॉरंटाइन कर लिया है। मलाइका इन दिनों 'इंडियाज बेस्ट डांसर' की शूटिंग कर रही थीं। इस शो में मलाइका के साथ गीता कपूर और टेरेंस लुइस बतौर जज काम कर रहे थे। बता दें कि मलाइका के शो के सेट पर गए 7 से 8 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की खबरे आई थी।

सचिन त्यागी का टेस्ट निगेटिव
टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अभिनेता सचिन त्यागी का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रोडक्शन हाउस ने बताया कि सचिन की नवीनतम रिपोर्ट नकारात्मक आई हैं। वह ठीक हो गए हैं और फिलहाल घर पर आराम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही वह शो की शूटिंग शुरू करेंगे। सचिन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद निर्माताओं को शो का ट्रैक बदलना पड़ा।
कोरोना की चपेट में आ चुके है ये सेलेब्स
इससे पहले बच्चन फैमिली भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी है। जया को छोड़कर सभी इस वायरस से जूझ चुके हैं। इनके अलावा अनुपम खेर की मां, भाई भाभी और भतीजी को भी कोराना हो चुका है। इंडस्ट्री में अब तक कनिका कपूर, किरण कुमार, करीम मोरानी और उनकी दोनों बेटियां, मोहिना सिंह, पार्थ समथान समेत कई लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि सभी लोग इस बीमारी को हराने में कामयाब रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss