लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

टीवी शो 'संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं' ( Santoshi Maa Sunaye Vrat Kathayein ) में अभिनेत्री रतन राजपूत ( Ratan Rajput) दो साल के लंबे अंतराल के बाद फिर लौटी हैं। वह इस शो में संतोषी मां के अंश संतोषी का किरदार निभाती नजर आएंगी। रतन राजपूत ने पत्रिका एंटरटेनमेंट से खास बातचीत करते हुए अपनी वापसी और शो में अपने रोल के बारे में बेबाक अंदाज में खुलकर बातचीत की। पेश हैं बताचीत के मुख्य अंश—
व्यक्तिगत कारणों से लिया ब्रेक
'मेरे हाथ में कई प्रोजेक्ट्स थे, लेकिन मैंने व्यक्तिगत कारणों से ब्रेक लेने का फैसला किया। मैं अपने दर्शकों से कुछ समय के लिए दूर रही। उस दौरान मैंने अपने परिवार के साथ काफी समय बिताया। मैंने अपनी पिता के मौत के सदमे से उबरने के लिए यह ब्रेक लिया था। अब मैं वापस आ गई हूं। अब मैं वह काम कर रही हूं, जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है और वह है एक्टिंग।'
दर्शकों का चाहिए सपोर्ट
'इस शो में वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यह दर्शकों का प्यार और लगाव ही है, जो मुझे दोबारा छोटे पर्दे पर लेकर आया है। मैं रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स और ग्रेसी सिंह के साथ काम करने के लिए वापस आकर काफी खुश हूं। मैं अपनी भूमिका को लेकर बेहद उत्साहित हूं और दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए बेताब हूं।'
बिल्कुल अलग किरदार
'शो के पिछले सीजन में मैंने संतोषी माता की एक उत्साही और परम भक्त का किरदार निभाया था, जबकि इस सीजन मैं संतोषी का किरदार निभा रही हूं, जो संतोषी मां का अंश है। वह देवी भी हैं और मनुष्य भी हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि वह एक मजबूत और ताकतवर शख्सियत है। वह स्वाति की मदद करने धरती पर आएंगी और स्वाति के शोषण और प्रताड़ना के जिम्मेदार लोगों को सजा देकर उसे इंसाफ दिलाएंगी।'
संतोषी और स्वाति में गहरा तालमेल
'मेरे किरदार का स्वाति की भूमिका के साथ बहुत गहरा तालमेल है। हम दोनों ही संतोषी मां से जुड़े हुए हैं। वह उनकी परम भक्त है, जबकि मैं मां का अंश हूं। संतोषी को इस धरती पर स्वाति की मदद के लिए भेजा जाता है। वह मां की ओर से स्वाति के साथ हुए अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ती है। संतोषी हरेक उस व्यक्ति को सजा देगी, जो स्वाति को इस दुर्भाग्यपूर्ण हालात में पहुंचाने के लिए जिम्मेदार हैं।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss