लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली: टीवी शो 'हप्पू की उलटन-पलटन' एक्टर संजय चौधरी के साथ हाल ही में एक लूटपाट की घटना हुई है। यह घटना उनके साथ तब हुई जब वह शूटिंग के लिए जा रहे थे। संजय ने बताया कि कुछ गुंडों ने उन्हें रोक कर उनके साथ गाली गलौच की और लूटपाट को अंजाम दिया।
बीस हजार रुपयों की डिमांड
संजय चौधरी ने इस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर बताया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा किया। जिसमें वह कहते हैं, 'दोपहर 2.30 बजे मैं शूटिंग के लिए नायगांव की तरफ जा रहा था। मैं गाड़ी बहुत स्लो चला रहा था। इतने में वहां एक स्कूटर पर सवार व्यक्ति मेरी कार की खिड़की पर आकर शीशा पीटने लगता है। उसने मुझे गाड़ी साइड में लगाने को कहा। वह मराठी में गाली देने लगता है। गाड़ी रोकने के बाद उसने मुझे शीशा नीचे करने को कहा। जैसे ही मैंने शीशा नीचे किया उसने अपना हाथ अंदर डालकर दरवाजा खोला और अंदर घुस गया। सबसे पहले उसने मेरा मोबाइल लिया। उसके बाद उसने मुझसे कहा कि तूने मेरी गाड़ी में टक्कर मारी है। मुझे 20 हजार का नुकसान हुआ है।'
Paras Chhabra ने अपनाया नया लुक, सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल करते हुए कहा- रणवीर सिंह की सस्ती कॉपी
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss