लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली | बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का हाल ही में मुंबई में बीएमसी (BMC) द्वारा अवैध निर्माण बताकर ऑफिस ध्वस्त कर दिया गया था। कंगना इस बात से बेहद आहत हैं। कंगना के ऑफिस को गिराए जाने की बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने आलोचना भी की लेकिन फिल्म इंडस्ट्री का एक खेमा उनके खिलाफ खड़ा हुआ है। हाल ही में जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने राज्यसभा में कंगना का बॉलीवुड में प्रहार करने को गलत बताया। उन्होंने कहा था कि जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं। अब कंगना ने टाइम्स नाऊ से बातचीत में एक बार फिर कई बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने शिवसेना सरकार (Shivsena Government) पर भी अपना गुस्सा निकाला और कहा कि मुझे लगातार धमकाया जा रहा है। ऐसे में मैं खुद किसके पास मदद के लिए जाऊं।
टाइम्स नाऊ से बातचीत में कंगना रनौत ने कहा कि मुझे Haramkhor कहा गया लेकिन मैं जितना कमाती हूं उसका टैक्स भी भरती हूं। मैं महाराष्ट्र सरकार को अपनी कमाई का हिस्सा देती हूं तो मैं haramkhor नहीं हूं। संजय राउत (Sanjay Raut) मुझसे माफी मांगे। कंगना ने बताया कि बीएमसी के लोगों ने मेरे घर का ताला तोड़ा और 50 लोगों ने मिलकर इसे ध्वस्त किया। सोसाइटी की प्रेसिडेंट महिला ऐसा देखकर रो रही थीं और जिन लोगों से ये काम करवाया गया वो कह रहे हैं कि सर हमारे बच्चों को बद्दुआ लगेगी जो हम कर रहे हैं। कंगना ने कहा कि मुझे ऐसा लगा कि मेरा रेप कर दिया गया। आप इमोशनली, मेंटली टूट जाते हो। मेरे घर की पूरी दीवारें उखाड़ दी गई है।
कंगना ने आगे कहा कि जब रक्षक भक्षक बनता है तो आपको लगता है कि अब किससे लड़ा जाए। मुझे मुंबई में 4 दिन में डराया गया कि तुम यहां से भाग जाओ वरना तुम्हें जेल में डाल देंगे, ड्रग्स केस (Drug case) में फंसा देंगे। मेरे लोकल फ्रेंड्स को फोन कर धमकाया जा रहा था। मेरे पड़ोसियों को कहा जा रहा था कि अगर आपने इसे आइसोलेट नहीं किया तो आपके घर भी तोड़ दिए जाएंगे। मेरे घर को भी तोड़े जाने की धमकी मुझे लगातार दे रहे (Kangana threat calls) हैं। लीगल तौर पर पूछूं तो वो कहते हैं कि वो तो हमने तुम्हारा ऑफिस भी कानूनी तौर पर नहीं तोड़ा था। मुझे ऐसा कहा जा रहा है कि तुम्हारा घर भी तोड़ देंगे फिर तुम केस लड़ते रहना। जब सरकार ही ऐसा व्यवहार करेगी तो आप कितना लाचार महसूस करेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss