Mahesh Babu से तमाम दिग्गज कलाकारों ने जय प्रकाश रेड्डी के निधन पर दी श्रद्धांजलि

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन जय प्रकाश रेड्डी का मंगलवार को निधन हो गया। 74 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। जय प्रकाश के निधन की खबर से दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को गहर झटका लगा है। सुपर स्टार महेश बाबू ( Mahesh Babu ) से लेकर तमाम बड़े कलाकारों ने जय प्रकाश रेड्डी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

महेश बाबू ने ट्वीट के जरिए तेलुगु फिल्म उद्योग के इस वरिष्ठ कलाकार को नमन किया है। वहीं जूनियर एनटीआर से लेकर जेनेलिया देशमुख तक सभी ने अपने शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
ड्रग रैकेट मामले में दूसरी बड़ी गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच ने इस अभिनेत्री को किया अरेस्ट

अमिताभ बच्चन 30 लाख रुपए में बेचने जा रहे हैं अपनी कार, महज इतने किलो मीटर ही चली है

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार महेश बाबू ने जय प्रकाश रेड्डी के निधन की खबर पर ट्वीट कर अपनी शोक जताया है। महेश बाबू ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है- जयप्रकाश रेड्डी गारु के निधन से दुखी हूं। टीएफआई के बेहतरीन अभिनेता और कॉमेडियन में से एक हैं। उनके साथ काम करना हमेशा यादगार रहेगा। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना।

महेश बाबू के साथ-साथ अन्य कलाकारों ने भी 74वर्षीय जयप्रकाश रेड्डी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। प्रकाश राज ने रेड्डी के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा है- साथी कलाकार जयप्रकाश रेड्डी की मौत ने मुझे गहरा सदमा दिया है। अभिनय ही उनका जीवन है। वह एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने रंगमंच और सिल्वर स्क्रीन पर भूमिकाओं को जीवन दिया। मैं उनके परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।

आगामी फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगे महेश बाबू

आपको बता दें कि महेश बाबू जल्द ही दोहरी भूमिका में नजर आने वाले हैं। उनकी आगामी फिल्म सरकरू वैरी पाटा में उनका डबल रोल है। महेश बाबू इन दिनों इसी फिल्म की तैयारी में जुटे हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ कीर्ति सुरेश लीड रोल में नजर आएंगी।

बताया जा रहा है कि इस फिल्म में महेश बाबू एक बैंक अधिकारी और दूसरी ब्रोकर की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। हालांकि अब तक इन भूमिकाओं को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।हाल में महेश बाबू के जन्मदिन पर उनकी आगामी फिल्म के मोशन पोस्टर का अनावरण हुआ। इस पोस्टर में महेश बाबू की गर्दन पर एक रुपए के सिक्के का टैटू बना दिखाई दे रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment