श्रावणी के आत्महत्या करने से सदमे में है Mouna Ragam एक्ट्रेस प्रियंका जैन, इंस्टाग्राम पर लिखा भावुक पोस्ट

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। तेलुगु टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री श्रावणी का निधन हो गया है। टीवी शो Mouna ragam से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री श्रावणी (TV actress Sravani) ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या किया है। हालांकि उनकी मौत का कारण अभी पता नहीं चल सका है।

 

वहीं अभिनेत्री श्रावणी की मौत से पूरे तेलुगु टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके फैंस और सहयोगी सितारे दुख में डूबे हुए हैं। मौनरागम अभिनेत्री प्रियंका जो श्रावणी की को-स्टार हैं, उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी साथी के निधन पर एक भावनात्मक नोट साझा किया।

Manasu Mamata फेम टीवी एक्ट्रेस श्रावणी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, "यह जाने का तरीका नहीं था, ये सब लिखते समय मेरा दिल रो रहा है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा पोस्ट भी करना पड़ेगा। मैं बस इतना चाहती हूं कि तुम आओ और मुझे गले लगाओ जिस तरह से तुमने हमेशा करती थी। मैं तुम्हें हमेशा याद करूंगी।

मिली जानकारी के मुताबिक, अभिनेत्री श्रावणी हैदराबाद के एस्सार नगर पीएस मथुरा नगर में एच 56 ब्लॉक की दूसरी मंजिल पर रहती थीं। रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार रात करीब 10 बजे उन्होंने बाथरूम में फांसी लगा लिया था। उनके इस कदम को उठाने के लिए श्रावणी के भाई ने देवराज रेड्डी करे खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

बता दें श्रावणी ने कई धारावाहिक में काम किया है। जिसमें 'मौनरागम' और 'मनसु ममता' जैसे कई सीरियल भी शामिल हैं। श्रावणी इन दिनों 'मानसू ममता' सीरियल में काम कर रही थीं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment