लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही फिर से धमाल मचाने आने वाले हैं। जी हां, गैंग्स ऑफ वासेपुर और सेक्रेड गेम्स जैसी शानदार सीरीज़ के बाद अब जल्द ही अभिनेता फिल्म 'सीरीयस मैन 2' में दिखाई देने वाले हैं। फिल्म के निर्देशक सुधीर मिश्रा हैं। फिल्म को लेकर नवाज काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ट्वीट के माध्यम से फिल्म को लेकर जानकारी दी है। जिसके बाद से नवाज के फैंस बेसब्री से उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नवाज बताया कि वह 20 सालों से उनका सपना था कि वह सुधीर मिश्रा के साथ काम करें। दो अब जाकर पूरा है। उन्होंने बताया कि वह फिल्म 2 अक्टूबर यानी कि गांधी जंयती के मौके पर रिलीज़ होगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर फिल्म को रिलीज़ किया जाएगा। उन्होंने अपने ट्वीट करते हुए फिल्म का वीडियो शेयर किया है। ट्वीट करते हुए उन्होंने फनी अंदाज में रिलीज़ डेट के बारें बताया है। नवाज लिखते हैं कि 'सिरियसली बता रहा हूं कि #SeriousMen का प्रीमियर 2 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर होगा।'
बता दें हाल ही में नवाज की फिल्म रात अकेली भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी। जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था। अभिनेता की कलाकारी को भी खूब पसंद किया गया। इस फिल्म में वह पुलिस अधिकारी के रूप में नज़र आए थे। फिल्म 'सिरियस 2' में नवाज के अलावा श्वेता बसु प्रसाद, नसार और अक्षत दास भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। कोरोनावायरस के वजह से फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ ना करते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जा रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss