Onam 2020: 'प्रभु' को भूल Vignesh Shivan संग Nayanthara ने मनाया ओणम, देखें Photos

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। दक्षिण भारत में में ओणम (Onam 2020) का त्योहार बेहद लोकप्रिय है। केरल में इसे बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। इस बार ओणम सोमवार, 22 अगस्त से 2 सितंबर तक पूरे 10 दिन मनाया जा रहा है। इसकी मुख्य पूजा (Onam puja) सोमवार, 31 अगस्त को हुई। इस त्योहार को कई बालीबुड़ स्टार भी बड़े चाव से मनाते है।

1_4.jpg

साऊथ की ‘लेडी सुपरस्टार’ के नाम से मशहूर नयनतारा (South Indian actress, Nayanthara) ने भी हर साल की तरह इस साल भी ओणम का त्योहार बेहद धूमधाम से मनाया है। इस खास त्योहार को नयनतारा ने अपने बॉयफ्रेंड विग्नेश शिवन (vignesh shivan) के साथ मनाया। नयनतारा ने विग्नेश शिवन के साथ रोमांटिक तस्वीरें भी साझा की है।

3_2.jpg

नयनतारा के इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन फोटोज में वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक अंदाज में दिख रही है।नयनतारा और विग्नेश शिवन इन फोटोज में एक दूसरे की आंखों में गुम दिखाई दिए।

2_2.jpg

फोटोशूट के दैरान नयनतारा ने ट्रेडिशनल ड्रेस पहन रखा था। वो इसमें बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

55555.jpg

फोटोशूट के दौरान नयनतारा की मां भी वहां मौजूद थी और अपनी लाडली बेटी पर लाड़ लुटा रही थी।

55.jpeg

सभी लोग जानते हैं कि प्रभुदेवा और नयनतारा दौनों एक दूसरे से प्यार करते थे। एक्ट्रेस ने ‘Prabhu’ का tattoo भी बनवाया था। खबरें तो ये भी सामने आई थी कि एक्ट्रेस नयनतारा की वजह से प्रभुदेवा की शादी टूट गई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment