लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' ( India's Best Dancer ) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने की वजह है शो के जजेज में से एक टेरेंस लेविस ( Terence Lewis ) का हाथ मॉडल-एक्ट्रेस नोरा फतेही ( nora fatehi ) के बैक पर लग जाना। सोशल मीडिया पर लोगों ने टेरेंस को खूब भला-बुरा कहा और गंदे कमेंट्स किए हैं। अब नोरा ने टेरेंस का बचाव करते हुए ट्रोल्स को लताड़ लगाई है।
ये है मामला
हाल ही सोशल मीडिया पर 'इंडियाज बेस्ट डांसर' का एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ। ये क्लिप उस एपिसोड की है जिसमें विशेष अतिथि के रूप में शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम आए हुए थे। दोनों को सम्मान देने के लिए शो के तीनों जज गीता कपूर, टेरेंस लेविस और नोरा फतेही ने सीट से उठकर सम्मान देने के लिए झुककर नमस्कार किया। नमस्कार के लिए हाथ उठाने के दौरान गलती से टेरेंस का हाथ नोरा के बैक को छू गया। लोगों को लगा कि टेरेंस ने यह हरकत जानबूझकर की। इसके बाद उन पर गंदे कमेंट्स की बौछार सी हो गई।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss