और कितना रूलाएगा 2020: 'चलते चलते' मूवी फेम एक्टर Vishal Anand का निधन

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। वर्ष 2020 शायद बॉलीवुड के लिए सबसे बुरा साल रहा है। अब तक कई नामी, दिग्गज और युवा कलाकारों के दुनिया छोड़ जाने की खबरें आ चुकी हैं। इंडस्ट्री एक सदमे से बाहर आती है और दूसरा सदमा जैसे उनका इंतजार कर रहा होता है। अब पॉपुलर मूवी 'चलते चलते' फेम एक्टर विशाल आनंद ( Vishal Anand ) का निधन हो गया है। वे लम्बे समय से बीमार थे। उन्हें भीष्म कोहली ( Bhishmam Kohli ) के नाम से भी जाना जाता था।

यह भी पढ़ें : — यूजर बोला, 'सिनेमाघर खुलें या नहीं, आप तो बेकार ही रहोगे', Abhishek Bachchan ने दिया करारा जवाब

11 फिल्मों में किया काम

विशाल, देव आनंद ( Dev Anand ) के भतीजे थे, जबकि एक्टर पूरब कोहली विशाल आनंद के भतीजे हैं। विशाल ने 'चलते चलते' फिल्म सहित करीब 11 फिल्मों में काम किया था। इस दौरान उन्होंने सिमी ग्रेवाल, अशोक कुमार, महमूद जैसे दिग्गजों के साथ स्क्रीन शेयर की। 'चलते चलते' के अलावा उन्हें 'दिल से मिले दिल', टैक्सी ड्राइवर, 'सा रे गा मा पा', के लिए भी जाना जाता है।

यह भी पढ़ें : — स्नेहा उल्लाल को क्यों कहा जाता है Aishwarya की हमशक्ल, मिलती-जुलती सूरत नहीं, ये है राज

बप्पी दा को भी दिया ब्रेक

आनंद ने अभिनय के साथ निर्देशन और फिल्म निर्माण में भी हाथ आजमाया। 'चलते चलते' उनके प्रोडक्शन की ही फिल्म थी। इसमें उन्होंने सिमी ग्रेवाल के साथ स्क्रीन साझा की। उन्हें बप्पी लहरी को बॉलीवुड में ब्रेक देने वालों में से एक भी माना जाता है।

यह भी पढ़ें : — 'कपिल शर्मा शो' पर भड़के Mukesh Khanna, बोले- 'औरतों के कपड़े पहनकर घटिया हरकत करते हैं मर्द'

इन सेलेब्स ने कहा अलविदा
साल 2020 में बॉलीवुड ने जिन कलाकारों को खोया उनमें सुशांत सिंह राजपूत, इरफान खान, ऋषि कपूर, मोहित बघेल, सेजल शर्मा, मनमीत ग्रेवाल, साई गंडेवार, योगेश गौड़, निम्मी, सचिन कुमार, फिल्ममेकर प्रीता मेहता, बासु चटर्जी जैसे नाम शामिल हैं। लॉकडाउन में काम नहीं मिलने के चलते कुछ एक्टर्स ने सुसाइड जैसा कदम उठाया। इस दौरान सिनेमाघर बंद होने से भी फिल्म निर्माताओं को बड़ा घाटा हुआ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment