लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली | बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmmi Bomb) जल्द ही रिलीज होने वाली है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म का बहिष्कार भी जारी है। फिल्म पर लव जिहाद फैलाने और माता लक्ष्मी का अपमान करने का आरोप लगा है। हिंदूवादी संगठन ने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचने की बात कही है। लेकिन फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेकरार हैं। वहीं अब हाल ही में अक्षय कुमार ने फिल्म से जुड़ी कई बातें साझा की और एक ऐसा किस्सा बताया जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया। हालांकि बाद में मामला कुछ और ही निकला।
अक्षय कुमार ने सुनाया फिल्म सेट का किस्सा
अक्षय कुमार ने हाल ही में मनीष पॉल से बातचीत में बताया उन्हें हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब की शूटिंग करते हुए वक्त कैसा महसूस हुआ। मनीष ने अक्षय से पूछा कि जैसे फिल्म में आपके अंदर एक भूत घुस जाता है क्या शूटिंग के दौरान भी उनके साथ कुछ ऐसा हुआ? कहीं उऩ्हें भूत दिखाई दिया हो? अक्षय ने बहुत सीरियसली इस बात का जवाब दिया। उन्होंने बताया कि हां कुछ ऐसा हुआ तो था। दरअसल, हमे एक खाली मैदान में शूटिंग करनी थी जिसके लिए मड आयलैंड में शूटिंग करने का फैसला किया गया। तो वहां कभी बारिश तो कभी शॉट सर्किट होने (Paranormal activities) लगा। फिर हमने शूटिंग लोकेशन बदल दी।
अक्षय ने किया मनीष के साथ प्रैंक
अक्षय की बात को मनीष बड़े ही ध्यान से सुन रहे थे। तभी अक्षय अचानक हंसने लगे और कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था। अक्षय के इस मजाकिया अंदाज ने एक बार सभी को हैरान कर दिया। बता दें कि लक्ष्मी बॉम्ब 9 नवंबर को रिलीज हो रही है। इसके गाना बुर्ज खलीफा बेहद पॉपुलर हो चुका है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss