लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली | टीवी का सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) इस बार नए थीम के साथ सामने आया। घर में तीन सीनियर्स को रखा गया जो कंटेस्टेंट्स को लेकर खुलकर फैसला लेते हैं। प्रतिभागियों के अलावा बिग बॉस के तीन एक्स कंटेस्टेंट्स हिना खान (Hina Khan), गौहर खान (Gauhar Khan) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) दर्शकों को काफी इंटरटेन कर रहे हैं। तीनों की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की टीआरपी बढ़ाने में इनका भी उतना ही सहयोग है जितना कंटेस्टेंट्स का है। तीन सीनियर्स पहले दो हफ्तों के लिए ही घर के अंदर आए थे लेकिन मेकर्स ने इसकी अविधि बढ़ा दी थी। वहीं इसी बीच अब ऐसी खबर आ रही है जो काफी हैरान करने वाली है। बिग बॉस के घर से एक सीनियर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
Drugs Case: भाई की गिरफ्तारी के बाद गायब हुईं अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड Gabriella Demetriades
एक सीनियर का सफर हुआ खत्म!
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 14 से तीन सीनियर्स में से गौहर खान को बाहर कर दिया गया है। इस बात की जानकारी सलिल कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है। उनका कहना है कि तीन सीनियर्स में से सबसे पहले गौहर खान को बाहर किया जाएगा। इसके बाद हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला का सफर भी शो में खत्म कर दिया जाएगा। हालांकि इस बात की जानकारी चैनल द्वारा अभी नहीं दी गई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss