लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी के बाद अब एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में शहनाई में बजने वाली है। जी हां, सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल जल्द ही शादी के बंधन में बजने वाली है। उनके घर में शादी की रस्मों की शुरूआत भी हो चुकी है। कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें काजल के हाथों में मेहंदी लगे हुए नज़र आ रही हैं। सामने आई फोटो अब तेजी से सुर्खियों में आ चुकी है।
यह भी पढ़ें- एक्ट्रेस Malvi Malhotra पर हमला करने प्रड्यूसर की पलटी कार, चाकू मारकर हुआ था फरार

अभिनेत्री ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें वह कैमरे के तरफ अपनी मेहंदी को फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा रहा है। फोटो में वह ग्रीन कलर की आउटफीट में दिखाई दीं। साथ ही उनके हाथ में खूबसूरत मेहंदी लगी हुई दिखाई दी। उन्होंने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि "#kajgautkitched"। फोटो के सामने आते ही काजल के फैंस उन्हें शादी के लिए काफी मुबारकबाद देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- विवादों के बीच रिलीज़ हुआ 'Aashram Chapter 2' का ट्रेलर, फिर डोंगी बाबा का खतरनाक खेल दिखा सीरीज में
काजल ने मेहंदी सेरेमनी से पहले कई और तस्वीरें भी शेयर की हैं। जिसमें वह ब्लू कलर की आउटफिट में दिखाई दे रही हैं। लेटेस्ट फोटोशूट में अभिनेत्री काफी क्यूट और खूबसूरत लग रही हैं। आपको बता दें काजल ब्वॉयफ्रेंड गौतम किचलू संग सात फेरे लेने वाली हैं। 35 साल की काजल के मंगेतर बिजनेसमैन हैं। दोनों ने ही पिछेल महीने सगाई की थी। कोरोनावायरस की वजह से अभिनेत्री बेहद ही सिंपल ढंग से शादी करेंगी। जिसमें उनके परिवार वाले और दोस्त ही शामिल होंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss