लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
मुंबई। तेलुगू अभिनेता राम चरण ( Ram Charan ) , कोरियोग्राफर-फिल्मकार व अभिनेता प्रभुदेवा ( Prabhu Deva ) और कोरियोग्राफर व फिल्मकार फराह खान ( Farah Khan ) एक डिजिटल पैरा डांस शो की मेजबानी करेंगे। शो का शीर्षक 'हील योरलाइफ थ्रू डांस' ( Heel Your Life Through Dance ) है। यह शो विशेष रूप से दिव्यांगों के लिए है और इन कठिन समय के दौरान मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए है।
फराह खान ने सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर एक ट्वीट में लिखा,'हमारे दिव्यांग भाई-बहनों के साथ 'हील योरलाइफ थ्रू डांस' के सेलिब्रेशन में मुझे शामिल करने के लिए रामचरण और उपासना कानोड़िया को धन्यवाद। एक ऐसा ऑनलाइन टैलेंट शो, जो हमें सकारात्मक होने की प्रेरणा देता है।
राम चरण ने कहा, 'हील योरलाइफ थ्रू डांस प्रेरणा और सकारात्मकता का जश्न मनाता है। हमारा देश कई प्रतिभाशाली लोगों से भरा हुआ है, जो बाधाओं के बीच जीवन की चुनौती के साथ विजेता बनते हैं। हम इन असाधारण रूप से प्रतिभाशाली लोगों को एक साथ लाना चाहते थे। मुझे यकीन है कि यह प्रतिभागियों के साथ-साथ दर्शकों के लिए भी एक प्रेरक अनुभव होगा।'
उन्होंने आगे कहा, 'अभी हम जिस कठिन समय का सामना कर रहे हैं, उसे देखते हुए, मानसिक कल्याण के बारे में सभी को शिक्षित करना आवश्यक है। इस तेज भागती जि़ंदगी में जो हम जीते हैं, बहुत से लोग सिर्फ काम पर ध्यान केंद्रित करते हैं और अपने शौक, जो तनाव को कम करने वाला होता है, उसे नजरअंदाज करते हैं। हील योरलाइफ थ्रू डांस उनके स्वास्थ्य की अच्छी देखभाल करने के लिए एक रिमांइडर है। डांस हमारे विचारों में बहुत अधिक सकारात्मकता लाता है और हमें उस कठिन वास्तविकता से भर देता है जिसका हमें दिन-प्रतिदिन सामना करना पड़ता है।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss