लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली: शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला था। जिसमें आरसीबी ने सीएसके को हरा दिया। इस दौरान विराट कोहली ने कमबैक करते हुए 90 रनों की शानदार पारी खेली। शनिवार को मैच देखने विराट की पत्नी व बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम पहुंची थीं। पारी खत्म होने के बाद जब विराट कोहली पवेलियन की तरफ लौट रहे थे तो अनुष्का ने खड़े होकर ताली बजाते हुए पति विराट का अभिवादन किया।
Sana Khan पर लग चुका है एक लड़की के किडनैपिंग का आरोप, अब मजहब के लिए छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री
टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और सीएसके के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा। मैच में विराट ने अर्धशतक लगाते हुए 90 रनों की पारी खेली। यह उनका आईपीएल में 38वां अर्धशतक था। इस दौरान कोहली ने चार चौके और चार छक्के लगाए। पारी में विराट कोहली नाबाद रहे थे।

मैच देखने पहुंची अनुष्का शर्मा उनका हौसला बढ़ाती दिखीं। विराट कोहली ने जैसे ही अर्धशतक लगाया अनुष्का ने फ्लाइंग किस करते हुए उनका अभिवादन किया। दोनों की इस मूमेंट की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। विराट की इस पारी की बदौलत बैंगलोर ने आसानी से चेन्नई को हरा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स 8 विकेट खोकर 132 रन पर सिमट गई। चेन्नई की तरफ से अंबाती रायडू ने सर्वाधिक 42 और जगदीशन ने 33 रन बनाए।
आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा इन दिनों विराट कोहली के साथ दुबई में ही हैं। कुछ वक्त पहले विराट और अनुष्का ने जानकारी दी थी कि अगले साल जनवरी तक दोनों के घर में एक नन्हा मेहमान आने वाला है। सोशल मीडिया पर अनुष्का के बेबी बंप के साथ तस्वीरें साझा करते हुए दोनों ने प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी। जिसके बाद क्रिकेट जगत से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स ने दोनों को बधाई दी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss