टीवी एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर हुआ था चाकू से हमला, Kangana Ranaut से इस कारण मांगी हेल्प.. क्वीन ने तुंरत ऐसे की मदद

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली | टीवी एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा (Malvi Malhotra) पर हाल ही में एक तरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने उनपर चाकू से हमला (Stabbed) कर दिया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी फिलहाल एक्ट्रेस खतरे से बाहर बताई जा रही हैं। इसी बीच उन्होंने अब अपनी मदद के लिए कई जगह गुहार लगाई है। राष्ट्रीय महिला आयोग के बाद उन्होंने एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से भी हेल्प मांगी है। जिसका कारण मालवी का भी हिमाचल से होना है। एक्ट्रेस ने ये कहते हुए कंगना से मदद मांगी है कि वो उन्हीं के शहर मंडी (हिमाचल प्रदेश) से हैं।


Luviena Lodh का खुलासा: Sapna Pabbi ने फिल्म खामोशियां में इंटीमेट सीन्स के लिए भारी मात्रा में लिया था ड्रग, महेश भट्ट की थी सहमति

मालवी की कंगना ने इस तरह की मदद

कंगना यही नहीं रुकी उन्होंने आगे लिखा- डियर मालवी, मैं तुम्हारे साथ हूं। मैंने पढ़ा कि तुम्हारी हालत गंभीर है। मैं तुम्हारे लिए प्रार्थना करती हूं और रेखा शर्मा (NCW अध्यक्षा) से आग्रह करती हूं कि आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द एक्शन लिया जाए। हम तुम्हारे साथ हैं और हम तुम्हें न्याय जरूर दिलाएंगे। कृपया भरोसा रखो। कंगना की इस मदद के बाद फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

सिरफिरे आशिक ने किया चाकू से हमला

बता दें कि मालवी पर हमला करने वाला कथित प्रोड्यूसर योगेश कुमार है। जिसकी मुलाकात मालवी से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। मालवी काम को लेकर उससे एक बार मिली भी थी। प्रपोजल मना करने पर एक तरफा प्यार में योगेश ने एक दिन अचानक से उसपर चाकू से चार बार हमला किया और भाग गया। इस मामले में मुंबई पुलिस को एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment