लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। गुज़रे जमाने के कॉमेडियन और अभिनेता लक्ष्मीकांत बेर्डे ( Laxmikanth Berde ) का जन्मदिन है। बेशक आज वह हमारे साथ इस दुनिया में मौजूद नहीं है, लेकिन आज भी उन्हें उनके बेहतरीन अभिनय के लिए याद किया जाता है। कई सुपरहिट फिल्में आज भी उनकी कॉमेडी की वजह से ही जानी जाती हैं। उन्होंने अपने जमाने के कई बड़ी हस्तियों संग काम किया है। जिसमें से एक नाम है एक्टर सलमान खान का। सलमान की पुरानी फिल्मों पर अगर गौर फरमाएंगे तो आप पाएंगे कि उनकी और लक्ष्मीकांत की जोड़ी उस वक्त की सुपरहिट जोड़ी थी।

संघर्षों से भरा जीवन
दिवंगत अभिनेता को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। उनका बचपन और फिल्मी सफर काफी संघर्षों से भरा रहा। उन्होंने अपना एक्टिंग करियर एक प्रोडक्शन हाउस में काम करते हुए शुरू किया था। उन्होंने कई मराठी फिल्मों में काम किया और समय के साथ-साथ वह कॉमेडी किंग के रूप में प्रसिद्ध हो गए।
यह भी पढ़ें- Sonu Sood के नाम पर शख्स ने खोली मोबाइल फोन की दुकान, अभिनेता ने ट्वीट कर पूछा मजेदार सवाल

लक्ष्मीकांत की पहली फिल्म
लक्ष्मीकांत ने सुपरहिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' से बॉलीवुड में डेब्यू में किया था। इस फिल्म में उन्होंने नौकर का रोल अदा किया था। साथ ही फिल्म में उनके साथ सलमान खान और भाग्यश्री दिखाई दी थीं। इस फिल्म में दर्शकों को उनकी एक्टिंग इतनी पसंद आई कि फिर वह साजन, बेटा, अनाड़ी और कई सुपरहिट्स फिल्मों में दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान ये पांच अभिनेत्रियां हुई प्रेग्नेंट, जल्द होगी घर में नन्हे मेहमान की एंट्री

सलमान संग लक्ष्मीकांत की दोस्ती
फिल्मों में सलमान के साथ काम करते-करते दोनों के बीच को-एक्टर से भी ज्यादा का रिश्ता बनने लगा। दोनों साथ में काफी समय बिताया करते थे और देखते ही देखते दोनों एक-दूसरे की जिगरी दोस्त बन गए। बताया जाता है कि लक्ष्मीकांत की मौत की खबर सुनकर वह पूरी तरह से टूट गए थे। वह उनकी मौत पर फूट-फूटकर रोए थे।

लक्ष्मीकांत बेर्डे ने की थी दो शादियां
अभिनेता ने मराठी हीरोइन संग शादी की थी। रूही बेर्डे संग लक्ष्मीकांत ने सात फेरे लिए थे, लेकिन उनका यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया। शादी के कुछ समय बाद अभिनेता प्रिया अरुण को अपना दिल बैठे और उन्हीं के साथ रहने लगे। उनके साथ उनके दो बच्चे भी हुए। दोनों ने ही अपनी शादी को छुपाकर रखा था।

गुर्दे की बीमारी से हुआ निधन
साल 2004 में लक्ष्मीकांत ने अपनी बीमारी के सामने हार मान ली और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जाता है कि वह गुर्दे की बीमारी से ग्रस्त हो चुके थे। काफी लंबे समय तक उनका इलाज चलता रहा। लेकिन वह ठीक नहीं हो पाए। लक्ष्मीकांत के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी। साथ ही मराठी फिल्म जगत के कई कलाकार भी उनकी अंतिम यात्रा का हिस्सा बने थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss