लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
मुंबई। बी. आर. चोपड़ा की 'महाभारत' में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना ( Mukesh Khanna ) ने 'कपिल शर्मा शो' ( The Kapil Sharma Show ) पर जमकर गुस्सा निकाला है। उन्होंने पहले ट्वीटर पर फैंस के सवालों के जवाब में कपिल शो पर भड़ास निकाली। कहा था कि उन्हें बुलाया गया था, लेकिन वे जाना ही नहीं चाहते थे। इसके पीछे उन्होंने शो में फूहड़ता, अश्लीलता, डबल मिनिंग जुमले और पुरुषों का औरतों के कपड़े पहन घटिया हरकतें करना बताया था। लेकिन अब अपनी नई इंस्टाग्राम पोस्ट में मुकेश ने बड़ी वजह बताई है।
अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में मुकेश ने लिखा,'ये प्रश्न वाइरल हो चुका है की महाभारत शो में भीष्म पितामह क्यों नहीं? कोई कहता है उनको इन्वाइट नहीं किया गया। कोई कहता है उन्होंने खुद मना किया। ये सच है कि महाभारत भीष्म के बिना अधूरी है। ये सच है कि इन्वाइट ना करने का सवाल ही नहीं उठता। ये भी सच है की मैंने खुद मनाकर दिया था।'
वे आगे लिखते हैं,'अब ये भी सच है कि लोग मुझसे पूछेंगे कि कपिल शर्मा जैसे बड़े शो को कोई मना कैसे कर सकता है। बड़े से बड़ा एक्टर जाता है। जाते होंगे, लेकिन मुकेश खन्ना नहीं जाएगा! यही प्रश्न गूफी पेंटल ने मुझसे पूछा कि रामायण के बाद वो लोग हमें इन्वाइट करने वाले हैं। मैंने कहा तुम सब जाओ मैं नहीं जाऊँगा। कारण ये कि भले ही कपिल शो पूरे देश में पॉप्युलर है। परंतु, मुझे इससे ज्यादा वाहियात शो कोई नहीं लगता। फूहड़ता से भरा हुआ, डबल मीनिंग जुमलों से भरपूर, अश्लीलता की ओर हर पल मुड़ता हुआ ये शो है। जिसमें मर्द औरतों के कपड़े पहनता है। घटिया हरकतें करता है और लोग पेट पकड़ कर हंसते हैं।'
उन्होंने आगे लिखा,'इस शो में लोग क्यों हैं हैं करके हंसते हैं, मुझे आज तक समझ नहीं आया। एक बंदे को सेंटर में सिंहासन पर बिठा कर रखते हैं। उसका काम है हंसना। हंसी ना भी आए तो भी हंसना। इसके उन्हें पैसे मिलते हैं। पहले इस काम के लिए सिद्धु भाई बैठते थे। अब अर्चना बहन बैठती है। काम? सिर्फ़ हा हा हा करना!!!'
यह भी पढ़ें: —इस शख्स के साथ Neha Kakkar की शादी के हैं चर्चे, साथ कर चुके हैं म्यूजिक वीडियो
''राम' से पूछा घटिया सवाल'
अपनी बात खत्म करते हुए मुकेश ने लिखा,'एक उदाहरण दूंगा। आप समझ जाएंगे कि कोमेडी का स्तर कितना घटिया है, इस शो में। आप सबने देखा होगा। इसके पहले का रामायण शो। कपिल अरुण गोविल को पूछता है। आप बीच पर नहा रहे हों। भीड़ में से एक बंदाँ चिल्ला कर बोलता है.. अरे देखो देखो राम जी भी VIP underwear पहनते हैं!आप क्या कहेंगे? मैंने सिर्फ प्रोमो देखा। उसमें अरुण गोविल जो श्री राम जी की इमिज लेकर घूमते है, सिर्फ मुस्कुरा दिए। जिसको दुनिया राम के रूप में देखती है उससे आप ये घटिया प्रश्न पूछ कैसे सकते हैं! नहीं मालूम अरुण ने जवाब में क्या कहा। मैं होता तो कपिल का मुंह बंद करा देता। इसीलिए मैं नहीं गया।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss