लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। वेब सीरीज़ 'मिर्जापुर' ( Mirzapur ) से देशभर में अपनी एक्टिंग से धमाल मचाने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी ( Pankaj Tripathi ) इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। यह बात तो सभी जानते हैं कि बेशक पंकज मुंबई का कार्य क्षेत्र है, लेकिन उनकी जन्मभूमि बिहार है। यही वजह है कि कालीन भैया ( Kaleen Bhaiya ) अक्सर बिहार को लेकर ट्वीट करते रहते हैं। हाल ही में अभिनेता ने ट्वीट करते हुए बिहार चुनाव के लिए जनता को एक महत्वपूर्ण सलाह दी है। उन्होंने बिहार की जनता को चुनाव समझदारी के साथ अपना वोट इस्तेमाल करने की बात दी।
यह भी पढ़ें- Pankaj Tripathi सपोर्टिंग किरदार से देते है हीरो को मात, रात में करते थे होटल में काम, दिन में करते थे नाटक

दरअसल, 28 अक्टूबर से विधानसभा चुनाव का पहला चरण मतदान शुरू होने वाले हैं। बिहार में 71 सीटों के लिए चुनाव लड़े जाएंगे। ऐसे में अभिनेता पंकज त्रिपाठी ( Pankaj Tripathi Tweet ) ने एक ट्वीट किया। उन्होंने कहा वोट करें जिम्मदारी से, चयन करें समझदारी से। अभिनेता की इस ट्वीट को लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है। उनके फैंस जमकर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं। उनके चाहने वाले कमेंट्स कर कह रहे हैं कि कालीन भैया ने वोट डालने के लिए कहा है तो अब जरुर जाएंगे।

आपको बता दें महज कुछ दिनों पहले ही अमेजन प्राइम वीडियो ( Amazon Prime Video ) में वेब सीरीज़ 'मिर्जापुर 2' ( Mirzapur 2 ) रिलीज़ हुई है। सीरीज में पंकज त्रिपाठी के दमदार रोल ने एक बार से दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म में अभिनेता अली फजल ( Ali Fazal ), श्वेता त्रिपाठी ( Shweta Tripathi ) भी मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे हैं। अब जल्द ही अभिनेता फिल्म 'लूडो' ( Ludo ) में दिखाई देने वाला है। जिसका पोस्टर आउट हो चुका है। जिसमें एक्टर अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan ) भी मुख्य किरदार में दिखाई देंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss