अनन्या पांडे की कजन Alanna Pandey ने बॉयफ्रेंड को किस, फोटो की शेयर, जानें मां का रिएक्शन

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। फिटनेस ट्रेनर डिआन पांडे (Deanne Panday) की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ( Ananya Panday ) की कजन अलाना पांडे ( Alanna Panday ) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और उनकी फैन फॉलोइंग गजब की है। उनका सोशल मीडिया हैंडल बिकिनी फोटोज से अटा रहता है। हाल ही अलाना ने उनके बॉयफ्रेंड Ivor Mccray V के साथ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में अलाना अपने बॉयफ्रेंड को किस करती नजर आ रही हैं। ये फोटोज वायरल हो रही हैं।

यह भी पढ़ें : सना खान से तुलना करने पर भड़कीं सोफिया हयात, बोलीं-3 साल से नहीं बनाए संबंध,हॉट तस्वीरों पर कही ये बात

हाथ में ड्रिंक और किस
अलाना ने हाल ही जो फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, उनमें वह बॉयफ्रेंड के साथ बाथटब पर नजर आ रही हैं। दोनों ने एक-दूसरे को किस करते हुए पोज दिए हैं। इन फोटोज पर फैंस और उनके दोस्तों ने तारीफों के पुल बांधे हैं। फोटो लोकेशन के अनुसार ये फोटोज अमरीका के एक रिसोर्ट में लिए हुए हैं।

मां ने दिया रिएक्शन
अलाना के इन फोटोज पर उनकी मां डिआन पांडे ने भी रिएक्शन दिया है। डिएन ने कमेंट्स में लिखा,'गॉड ब्लेस यू।' जवाब में अलाना ने भी मां को प्यार जताया है। निर्देशक अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने भी कमेंट करते हुए लिखा है,' बहुत सुंदर।'

 

 

alana_pandey.png

बिकिनी तस्वीरों पर मिला बुरा कमेंट
इसी साल जून माह में अलाना ने इंस्टाग्राम पेज पर एक बुरा वाकया शेयर किया था जिसमें उन्हें बिकिनी फोटोज के कारण गंदा कमेंट मिला। अलाना ने पोस्ट में बताया था,'मेरे पोस्ट पर एक महिला ने कमेंट किया था कि मेरा गैंगरेप होना चाहिए क्योंकि मैंने बिकिनी में तस्वीर साझा की थी। उसके बाद उसने उस पोस्ट पर मेरे माता-पिता को भी टैग किया, जिससे वो भी उसे देख सकें। काश मैंने स्क्रीनशॉट ले लिया होता। कमेंट देखकर मैं काफी विचलित हो गई थी। मैंने तुरंत ही उस महिला को ब्लॉक कर दिया। और इंस्टाग्राम ने भी उस कमेंट को डिलीट कर दिया। जब मैं उस महिला को ब्लॉक करने के लिए उसकी प्रोफाइल पर गई तो मैंने देखा कि वो एक शादीशुदा महिला थी और उसकी एक बेटी भी थी। वो भी मुझसे छोटी। मुझे समझ नहीं आता कि आप ऐसा किसी दूसरे के बच्चे के बारे में कैसे सोच सकते हो।'

यह भी पढ़ें : देश में कोरोना से हालात बदतर, स्टार्स घूम रहे मालदीव, 'दबंग 3' निर्माता ने सितारों को लगाई फटकार

'ये रोज सुबह उठकर पढ़ना पड़ता है'

अलाना ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था,'ये एक महीने पहले हुआ था। काश मैंने इसके बारे में पहले ही बात की होती। लेकिन सुबह उठते ही ऐसी चीजें पढ़ना अब मेरे लिए आम बात है ये मेरी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया है। ये केवल 1 प्रतिशत है मुझे ये रोज सुबह उठकर पढ़ना पड़ता है।' अब यह पोस्ट अलाना ने अपने अकाउंट से हटा दी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment